सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
अमेठी पुलिस अधीक्षक पूनम के द्वारा क्षेत्राधिकारी डॉ बीनू सिंह का स्थानांतरण
नगरपंचायत चुनाव के पहले तिलोई से मुसाफिरखाना करने को लेकर देखा जा रहा है इससे
पहले मुख्यमंत्री के आगमन पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था में डॉ बीनू सिंह के
ड्यूटी काटने में राज्यमंत्री का हस्तक्षेप माना जा रहा है। कई मामलों में तिलोई
विधायक के कहने के बाद भी कार्यो का न होना मन जा रहा है । ऐसे ही एक मामला तिलोई
के एक सामुदायिक स्वस्थ केंद्र के फार्मेसिष्ट के कार्य न करने के शिकायत कर
स्थानांतरण मुसाफिरखाना कर दिया गया मंत्री के हस्तक्षेप के बाद अभी भी उसी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डटा है। उक्त मामले में मुख्यसिकित्साधिकारी का एक
ऑडियो भी वायरल हो चुका है।
निकाय चुनाव के पहले अमेठी में बीजेपी
को बड़ा झटका तिलोई विधानसभा के विधायक मेंकेश्वर शरण सिंह बीजेपी की तानाशाही
नीतियों से संतुष्ट नही है । मेंकेश्वर शरण सिंह जगदीशपुर विधान सभा के विधायक व राज्य
मंत्री शुरेश पासी का हस्ताक्षेप भी एक कारण है। जिससे तिलोई विधायक मेंकेश्वर शरण
सिंह बीजेपी छोड़ने को मजबूर है। यही नही जब भी किसी काम को मेंकेश्वर शरण सिंह
डीएम और एस पी को फोन करते है तो उनकी बातों को प्रशासन राज्यमंत्री सुरेश
पासी को बताता है और काम को नही किया जाता है । मेंकेश्वर शरण सिंह के नजदीकी सूत्रों
का कहना है कि जो सही काम होता है और जनता के हित मे होता है वो भी काम अमेठी जिले
का सरकारी महकमा सुनने को तैयार नही है। सुनने में तो ये भी आया है कि सभी कामो
में मंत्री सुरेश पासी का दखल अंदाजी भी नही पसन्द है मेंकेश्वर शरण सिंह को । आज 5 बजे विधायक मकेश्वर
शरण सिंह मुख्यमंत्रीसे मुलाकात करेंगे। पुलिस अधीक्षक पूनम के पीआरओ ने अधीक्षक
के मोबाईल फोन पर जानकारी दी कि क्षेत्राधिकारी डॉ बीनू सिंह के स्थानांतरण को
स्थगित कर दिया गया है । पुलिस अधीक्षक पूनम के द्वारा विधायक मकेश्वर शरण
सिंह मुख्यमंत्रीसे मुलाकात के पहले क्षेत्राधिकारी डॉ बीनू सिंह के स्थानांतरण
को स्थगित करना पूरे मामले को स्पष्ट करता है साथ ही पुलिस अधीक्षक के कार्यशैली
पर सवालिया निशान भी लगता है। हालाकि पूरे मामले में क्या होगा यह शाम 5 बजे विधायक से
मुलाकात के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
0 comments:
Post a Comment