भिण्ड 6/दिसंबर/2017(rubarudesk)
@www.rubarunews.com >> अरब सागर से उठे ओखी चक्रवात के
गुजरात व महाराष्ट्र को चपेट में लेने के बाद इसका असर मप्र में भी दिखाई देने लगा
है। मंगलवार को जिले में चक्रवात के प्रभाव से आसमान में बादल छाने के बाद बुधवार
देर शाम हल्की बूंदाबांदी हो गई। सर्द हवाओं के साथ हुई इस मावठ ने ठंडक बढ़ा दी।
मौसम में अचानक आए इस बदलाव से न्यूनतम पारा 12 डिग्री तक पहुंच गया।
फसल को मिला अमृत:
लंबे समय से मावठ के इंतजार में सूख रही फसल के
लिए बुधवार को हुई बूंदाबांदी अमृत के समान रही। ज्ञात हो कि इन दिनों खेतों में
तैयार हो रही सरसों, गेंहूं, चना सहित अन्य रवी
की फसल के लिए आसमान से गिरी यह बूंदे जीवनदायी साबित रहे रही हैं। पलेवा के लिए
संसाधनों के आभाव में परेशान अन्नदाता के लिए यह बूंदाबांदी अमृत के समान हैं,
जिसको देख कर किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक आई।
ठंंड से बचने जलाए अलाव:
दो दिन से सर्द मौसम के बाद बुधवार शाम को मावठ
होने के बाद अचानक से पारे में गिरावट दर्ज की गई। ठण्डी हवाओं के प्रभाव से बदले
मौसम ने आम जनता को सर्दी का अहसास कराया, जिससे बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया।
शहर के कई हिस्सों में मावठ के बाद नगरवासी गर्म चाय का लुत्फ लेते दिखाई दिए।
0 comments:
Post a Comment