भिण्ड 3/दिसंबर/2017
(rubarudesk) @www.rubarunews.com >> जनपद पंचायत भिण्ड अध्यक्ष संजू जाटव के खिलाफ
लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव रविवार को पारित हो गया। यहां प्रशासनिक अधिकारियों
के समक्ष हुए मतदान में अध्यक्ष के विरोध में 22
सदस्यों ने मतदान किया। जपं सीट जाने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने धारा 120 मामले में फरार चल रहे उनके पति गजराज
जाटव को गिरफ्तार कर लिया। सत्ताधारी दल से जुड़ी जपं अध्यक्ष के खिलाफ हुई इस
दौहरी कार्रवाई के बाद उन्होने इसे पार्टी नेताओं का षडय़ंत्र बताते हुए वरिष्ठ
नेत्रत्व के प्रति असंतोष जताया।
ज्ञात हो कि गत 19 नवंबर को जनपद के विरोध में लामबंद
हुए सदस्यों ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर अविश्वास प्रस्ताव लगाया था। जिसमें
उन्होने जपं अध्यक्ष संजू जाटव के पति गजराज जाटव पर सदस्यों के साथ बुरा बर्ताव
किए जाने की आरोप लगाया था। प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रशासन ने 3 दिसंबर को वोटिंग की तारीख तय की।
रविवार को जनपद अध्यक्ष सीट को लेकर वोटिंग कराने के इंतजाम किए गए। जिसके तहत
जनपद कार्यालय पर सुबह से ही भारी मात्रा में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच
गए। लगभग 2 घण्टे तक जनपद कार्यालय में चली
मतगणना में कुल 25 सदस्यों में से 22 सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ मतदान
किया। जिसके परिणाम आने के बाद बीजीपे जिला मंत्री और अध्यक्ष संजू जाटव को पद से
हटाने की घोषणा की गई। दोपहर 2
बजे के करीब अध्यक्ष सीट जाने के बाद पुलिस ने संजू जाटव के पति गजराज जाटव को
उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि बीते दिनों धारा 144 के दौरान अध्यक्ष पति ने समुदाय विशेष
के विरोध में अनर्गल बयानबाजी कर सामाजिक समरसता बिगाडऩे का प्रयास किया था। जिसको
लेकर उनके विरुद्ध धारा 120 बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया
गया था। इसी मामले को लेकर रविवार को अध्यक्ष सीट जाने के बाद पुलिस ने गजराज जाटव
को गिरफ्तार कर लिया।
तय कार्यक्रत के तहत हुआ मतदान:
जनपद अध्यक्ष के विरोध में लगाए गए अविश्वास
प्रस्ताव के तहत रविवार को जनपद कार्यालय में मतदान प्रक्रिया आरंभ की गई। जिसमें
दोपहर 12 से 12.30 बजे तक सभी जनपद सदस्य मतदान स्थल पहुंचे। यहां एसडीएम संतोष तिवारी
ने प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव पर 1
बजे तक सभी सदस्यों से चर्चा की। इसके बाद दोपहर 1 से लेकर 1.30 बजे तक सभी सदस्यों ने नियमानुसार
मतदान किया, जिसके तुरंत बाद मतगणना करते हुए
अध्यक्ष को पद के लिए अयोग्य घोषित किया गया।
सीट बचाने के प्रयास असफल:
गौरतलब है कि भाजपा समर्थित जपं भिण्ड अध्यक्ष
संजू जाटव ने अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए एक पखवाड़े तक बीजेपी वरिष्ठ
नेत्रत्व से चर्चा की। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह से लेकर अध्यक्ष नंदकुमार
चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, पूर्व विधायक अरङ्क्षवद भदौरिया समेत
संगठन नेताओं से भेंट कर उन्होने अपनी सीट बचाने का प्रयास किया। लेकिन लंबे समय
तक पार्टी नेताओं के चक्कर काटने के बाद उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
बड़े नेताओं ने दिया धोखा:
अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद जनपद अध्यक्ष
संजू जाटव ने इसे वरिष्ठ नेताओं का षडय़ंत्र बताया। उन्होने बीजेपी के वरिष्ठ
नेताओं के प्रति असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि सभी से मुलाकात करने पर उन्होने
भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया था, लेकिन
उनके साथ धोखा करते हुए पद से हटाया गया है। जिसमें स्थानीय नेताओं के अलावा बड़े
नेताओं का भी पूरा सहयोग रहा।
विवादित रहा कार्यकाल:
उल्लेखनीय है कि जपं अध्यक्ष संजू जाटव का तीन
साल का कार्यकाल हमेशा विवादों में घिरा रहा। बीएसपी में रहते हुए पूर्व सांसद डॉ
रामलखन के समर्थन से जनपद अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी। जिसके 1 वर्ष बाद ही उन्होने बीएसपी छोड़ कर
भाजपा का दामन थाम लिया। जिसके बाद उन्होने बहुजन नेताओं द्वारा उनका शोषण करने की
बात कही थी। इसके अलावा अध्यक्ष पति गजराज जाटव तीन सालों में कई विवादों में घिरे
रहे। हाल ही में समुदाय विशेष के खिलाफ की गई बयानबाजी के बाद उनकी कुर्सी खतरे
में घिर आई थी।
वरिष्ठ नेताओं ने दिया धोखा:
-मेरे
खिलाफ बड़े नेताओं द्वारा षडय़ंत्र किया गया, जिसके
कारण ही अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। जिले से लेकर प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं
से सीट बचाने की गुहार लगाई थी, लेकिन
किसी ने भी मेरा साथ नही दिया। मेरे साथ धोखा हुआ है।
संजू जाटव,पूर्व
जनपद अध्यक्ष भिण्ड
मामले की जानकारी ही नही:
- जनपद
भिण्ड अध्यक्ष के साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी ही नही हैं। फिलहाल मैं एक शादी में
हूं, इस मामले की जानकारी लूंगा।
संजीव कांकर, बीजेपी जिलाध्यक्ष भिण्ड
- धारा
120बी के तहत गजराज जाटव के खिलाफ 10 नवंबर को सिटी कोतवाली में मामला कायम
किया गया था। जिसमें आरोपी बनाऐ जाने के बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज
दिया गया है।
वीरेन्द्र सिंह तोमर, सीएसपी भिण्ड
0 comments:
Post a Comment