भिण्ड 15/दिसंबर/2017 (rubarudesk)
@www.rubarunews.com >> विद्युत मण्डल
द्वारा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत 14 से 21 दिसंबर तक ऊर्जा बचाने के उपायों के
तहत आम जन को जागरुक किया जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गत रोज
ऊर्जा संरक्षण एवं जन जागरण के लिए शपथ गृहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसी क्रम में
शनिवार को कॉटनजीन स्कूल में चित्रकाला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाऐगा।
इस
संबंध में जानकारी देते हुए सहायक यंत्री विद्युत वितरण कंपनी डीआर साहू ने बताया
कि मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ऊर्जा संरक्षण कि दिशा में जन
जागरुकता के तहत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आम जन को ऊर्जा संरक्षित
करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इस क्रम में 14 दिसंबर को शपथ ग्रहण कार्यक्रम
आयोजित कर मण्डल कर्मचारियों को जन जागरुकता की शपथ दिलाई। उन्होने बताया कि
शनिवार के रोज ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत नगर के कॉटनजीन कॉलोनी में स्कूली
विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाऐगी। सुबह 10 से 12 बजे तक
होने वाली इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक स्कूली बच्चे हिस्सा लेंगे। जिसके
बाद बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुुरुष्कार वितरित किए जाऐंगे। इसके बाद 19
दिसंबर को उत्कृष्ठ विद्यालय क्रमांक 1 में 50 सीनियर छात्रों की चित्रकला
प्रतियोगिता आयोजित की जाऐगी।
0 comments:
Post a Comment