भिण्ड 15/फरवरी/2018 (rubarudesk)
@www.rubarunews.com>> लाड़मपुरा गांव के समीप अपने देवर के साथ कांवड़ चढ़ा कर लौट रही
विवाहिता के साथ बाईक सवार अज्ञात आरोपियों ने सरेराह लूटपाट की वारदात को अंजाम
दे डाला। इस दौरान आरोपियों द्वारा महिला व उसके साथ युवक की मारपीट भी की। घटना
के बाद पीडि़ता की शिकायत पर बरोही थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण
की जांच आरंभ कर दी।
पीडि़ता रेखा राठौन 30
वर्ष पत्नी रणवीर राठौर निवासी भीम नगर ने बताया कि बीते बुधवार वह अपने देवर
सुनील राठौर के साथ लाड़मपुरा गांव कांवड़ चढ़ाने गई थी। यहां से देर रात 8 बजे जब
वह वापस लौट रही थी तभी सेमरपुरा मोड़ के पास अज्ञात बाईक सवारों ने उन्हें रोक
लिया। जहां उन्होने कट्टा दिखाते हुए सुनील व मेरे साथ मारपीट की। इस दौरान
आरोपियों ने उसके पास से जेवरात लूट कर फरार हो गए। महिला की इस सूचना को फिलहाल
बरोही थाना पुलिस संदिग्ध बता रही है। जिसके संबंध में जांच की जा रही है। इस बीच
घटना के दूसरे जिनके द्वारा घटनाक्रम अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है वह पुलिस
थाने पहुंचे। यहां उन्होने थाना प्रभारी संदीप खरे को बताया कि उन्होने लूटपाट की
कोई घटना नही की है। पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला संदिग्ध है, जिसमें दोनों
पक्षों के बीच मारपीट की घटना वाहन ओवर लोडिंग को लेकर हुई है। इस पूरे प्रकरण की
जांच के बाद ही स्थिती स्पष्ट हो सकेेगी।
0 comments:
Post a Comment