चितबड़ागाँव (बलिया) 12/02/2018 (संजय राय) @www.rubarunews.com>> स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत महरेंव गांव में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूर्ति अनावरण समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल रामनाईक ने सर्वप्रथम पंडित जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया तथा मूर्ति का अनावरण किया । तत्पश्चात आयोजक मण्डल ने रूद्राक्ष के माला तथा अंगवस्त्रम से मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया । महामहिम राज्यपाल रामनाईक ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मानवविद तथा सुविख्यात रहे तथा उनका व्यक्तित्व तथा कृतित्व अति सराहनीय रहा ।जिनका जन्म 25 सितंबर सन- 1916 ई0 में उत्तर प्रदेश के मथुरा में नंगला गांव के चन्द्रभान में हुआ था । जिनके माता का नाम रामप्यारी तथा पिता का नाम भगवती प्रसाद उपाध्याय था । पंडित जी की शिक्षा कला विज्ञान में स्नातक , 10वीं , 12वीं और स्नातक में स्वर्णपदक रहे और सन - 1937 ई0में कानपुर में स्वयंसेवक बने जिन्होंने बलवन्त महासिन्धे , भाउराव देवरस , सुन्दर सिंह भण्डारी तथा नागाजी देशमुख से प्रेरणा लिए तथा सन - 1942 ई0 से संघ प्रचारक रहे तथा सन - 1951 ई0 में भारतीय जनसंघ के उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री बने और सन- 1953 ई0 में अखिलेश भारती महामंत्री और सन - 1967 ई0 में अखिल भारतीय अध्यक्ष बने । जबकि कालीकट के अधिवेशन में 11 फरवरी सन - 1968 ई0 में मुगल सराय रेलवे स्टेशन पर मात्र 52 वर्ष के आयु में उनका देहावसान हो गया । तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि कश्मीरी लाल तथा पृथ्वीराज सिंह ने भी पंडित जी के जीवनी पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल रामनाईक जी अपने निर्धारित समय से 15 मिनट की देरी से हेलीपैड पर उतरकर सभा स्थल पर पहुंचे । जिनके निगहबानी में अपार पुलिस प्रशासन सहित जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक और मण्डल स्तर की पुलिस फोर्स तैनात रही । मौके पर मुख्य रूप से बलिया सांसद भरत सिंह, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी , अजय कुमार, मोतीचंद गुप्ता , ओमप्रकाश वर्मा , धीरेन्द्र नाथ तिवारी , आनंद सिंह, अरविंद तिवारी , कमलेश सिंह, केशरी नन्दन त्रिपाठी , प्रेम शंकर तिवारी उर्फ अजूबा बाबा , राजेश गुप्ता , अमरजीत सिंह, सहित सैकडों लोग मौजूद रहे । अध्यक्षता पृथ्वीराज सिंह तथा संचालन सर्वेश पाण्डेय ने किया ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment