भिण्ड 13/मई/2018
(rubarudesk)@www.rubarunews.com>> कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने रबी विपणन मौसम 2018.19 में समर्थन मूल्य पर विगत 10 अप्रैल से चनाए मसूर एवं सरसो के
उपार्जन कार्य की विभागीय अधिकारियों की बैठक में एनआईसी सभागार में समीक्षा की
गई। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग अनूप चौबे, उप
संचालक कृषि एसपी शर्मा, जिला पंचायत के एसीईओ एसडी शर्मा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास आईएस नेगी, जिला संयोजक आजक विवेक नागवंशी, श्रम पदाधिकारी मिनी अग्रवाल एवं
संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बैठक में
कहा कि किसानो से क्रय की गई फसलों का समय पर भुगतान किया जाए। साथ ही चना, मसूर, सरसों एवं गेहूं की खरीदी का कार्य समय सीमा में किया जाए। उन्होंने
कहा कि आगामी मानसून की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पंजीकृत किसानों से चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन का कार्य 30 मई तक पूर्ण करा लिया जाए। ताकि समय
सीमा में स्कंध का परिवहन,
भण्डारण एवं किसानों को भुगतान की
कार्रवाई करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि किसानों से चना, सरसों, मसूर के उपार्जन हेतु आवश्यक है कि शेष रहे सभी किसानों को आगामी दो
से तीन दिवस में 26 मई तक के एसएमएस उपलब्ध कराए जाए। साथ
ही जिले में एसएमएस से शेष रहे किसानों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में राज्य
शासन को भेजी जाए। उन्होंने कहा कि 26 मई
के पश्चात समिति स्तर से किसानों को एसएमएस की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध नहीं
रहेगी। इसलिए निर्धारित अवधि में पंजीकृत किसानों से चना, मसूर एवं सरसो का उपार्जन कराना
सुनिश्चित किया जाए। इसीप्रकार सरसोए चना एवं मसूर उपार्जन के अंतर्गत नौ खरीद
केन्द्र की 19 उपार्जन संस्थाओं के माध्यम से सरसो 5250 किसानों से 14337.27 मीट्रिक टन खरीदी की गई है। इसीप्रकार
220 किसानो से 223.47 मीट्रिक टन चना की खरीदी की गई है।
साथ ही 116 किसानों से 129.02 मीट्रिक टन मसूर क्रय की गई है।
इसप्रकार से कुल जिले के 5546 किसानों से 14789.76 मीट्रिक टन खरीदी की जा चुकी है।
0 comments:
Post a Comment