दतिया 22/मई/2018 (RamjisharanRai) @www.rubarunewd.com शहर में तीन आत्महत्याओ की घटना से पूरा शहर सदमे में हैं। झांसी वाटिका के सामने सीतासागर के पास रहने वाले 30 वर्षीय रवि पालीवाल ने छत से कूदकर जान दे दी। दोपहर में कुइयापुरा निवासी नन्दकिशोर रायकवार ने कर्जदारों की प्रताड़ना से तंग आकर गले मे फांसी का फंदा डाल लिया।
तीसरी घटना शाम सात बजे मुड़ीयन का कुआं दबोईया के पठला की है। यहां 19 वर्षीय खुशबू पत्नी विक्रम परिहार ने फांसी लगा ली। खुशबू को 6 मार्च को ही शादी हुई थी। मृतिका के पिता ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
चौथी घटना रतनगढ़ माता मंदिर की है। यहां एक चौकीदार ने पेड़ से फांसी लगा ली।
इन घटनाओं से पूरा शहर सदमें में है। पुलिस ने सभी घटनाओं की विवेचना के बाद आत्महत्याओं की उचित पुष्टि करने की बात कही।
0 comments:
Post a Comment