पालघर(महाराष्ट्र).16/06/2018
(OmPrakashDwivedi) @www.rubarunews.com>> जिले के औद्योगिक शहर
बोईसर एम.आय.डी.सी. के केमलीन नाके के पास भरी कंटेनर से लदी ट्रेलर सामने से आ
रही युवती के बचाने के चक्कर में इस तरह अनियंत्रित हुई कि सुबह तड़के 10.00 बजे सड़क के समीप
विशालकाय पेड़ से टकराते ही आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.। जिसमें चालक
बुरी तरह जख्मी हो गया.। आनन-फानन में पुलिस ने जे.सी.बी.एवं फोर्थ क्लीप के मदद
से चालक को बाहर कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.। जहां स्थिति ठीक नही होने के कारण
मुंबई रवाना करना पड़ा है.।
प्राप्त समाचार के अनुसार ट्रेलर संख्या GJ-01, AZ 8296 स्थानीय एम.आय.डी.सी.की फैक्ट्री जे.एस.डब्ल्यू.(स्टील कोटेड
प्रोडक्ट लिमिटेड) से कंटेनर में माल भर कर गंतव्य स्थान की ओर निकलते हुए केमलीन
नाके से अभी दो सौ मीटर आगे निकला था कि सामने से आ रही युवती को सड़क मार्ग पर पार
करते हुए बचाने के परिणाम स्वरूप अनियंत्रित होते ही समीप सड़क के पास पेड़ से जा
टकराई.। जिसमें चालक बुरी तरह घायल हो गया.। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर
का लोडिंग भी उल्टा होने के कारण ब्रेक लेते ही चालक केबिन की ओर लोडेड माल का
प्रेसर बढ़ते ही कंटेनर का मुख्य दरवाजा अचानक खुल गया और पुरा लोडिंग का माल केबिन
की ओर बढ़ने से चालक की स्टेयरिंग से संतुलन बिगड़ गया जिससे ट्रेलर पेड़ से जा
टकराई.।
खबर के मुताबिक
घटना की जानकारी मिलते ही बोईसर पुलिस
ने मौके पल पहूंच कर जे.सी.बी.एवं फोर्थक्लीप की मदद से चालक को जैसे तैसे बाहर
निकाल कर फौरन अस्पताल पहुचाया.। लेकिन गंभीरता को देखते हुए मुंबई रेफर कर दिया
गया है.। मामले की विधिक जाँच पुलिस कर रही है.।
0 comments:
Post a Comment