पालघर.03/06/2018
(OmPrakashDwivedi) @www.rubarunews.com>> रमजाने पाक ईबादत के महिने
में लोग बड़े तादाद में भाईचारे के साथ बड़े जामात में रोजदारों संग इकट्ठे होकर शाम
के अजान के बाद रोजा खोलने ईफ्तार हेतु एक साथ बैठते है.। जिसमें तमाम तरह के
व्यंजन, पकवान एवं शीतल पेय के साथ रोजदारों का प्रमुख खजुर भी शामिल किया
जाता है.।
जिले के औद्योगिक शहर बोईसर प. स्थित अवधनगर में अलहिंद एकता
फाउंडेशन रजि. की ओर से कार्यालय के समक्ष इस साल की पाक महिना रमजान के 17वें दिन रोजा
ईफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.। रोजा खुलने के समय मस्जिदों से मौलाना की नमाज
अदा करने के साथ ही 7.17 को बड़े तादाद में पहुंचे मेहमानों के साथ रोजदारों ने ईफ्तार की.।
विभिन्न प्रकार के व्यंजनों,
पकवानों, फल-फ्रूट के साथ
शीतल पेयपदार्थ का भु भरपूर मात्रा में एकता फाउंडेशन की ओर से इंताजामात किया गया
था.।
अलहिंद एकता
फाउंडेशन रजि.के प्रमुख इकरार अहमद सिद्दीकी ने बताया कि औद्योगिक शहर बोईसर एवं
आसपास के मजदूर कामगारों की सेवा एवं समय से सही ईलाज में मदद के गुरेज से ट्रस्ट
के नाम से एम्बुलेंस सेवा आज ईबादत की पाक महिने में 24/7 के लिए शुरूआत भी
ईफ्तार में शामिल तमाम खितमतदारों के साथ की जा रही है.। जिसमें ट्रस्ट के मौलाना
जिआऊल हक, मौलाना ईरशाद,मौलाना आबिद,
एवं प्रविण पाटिल का बड़ा मेहरबानी रहा
है.। यही नही पास के सभी बुद्धिजीवी, समाजसेवी महकमों का भी दिल से सहयोग
रहा है.। ट्रस्ट के एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ बोईसर पुलिस स्टेशन के उपपुलिस
निरीक्षक संदीप पोमन, जिला कृषि सभापति अशोक वड़े, शिवसेना के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभाकर
राऊल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्ट्री के तालुका संगठक संजय जे.पाटील, बोईसर शहर
भाजपा/शिवसेना प्रमुख आशिष संखे,
मुकेश पाटिल समेत के.सी.एन.क्लब के
संरक्षक शोभनाथ त्रिपाठी एवं बोईसर-पालघर पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला
के साथ फोटोशूट के बाद शुरू हो गयी.।
रोजा ईफ्तार में शहर के सभी प्रमुख दलों के लोग, समान्य नागरिक, समाजसेवी, पत्रकार समेत
रोजदार उपस्थित रहे.।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 comments:
Post a Comment