भिण्ड 23/जून/2018(rubarudesk)
@www.rubarunews.com>> केन्द्र एवं राज्य सरकार के
माध्यम से ग्रामीणों की भलाई की दिशा में अनेक योजनाऐं संचालित की हैं। इन योजनाओं
का लाभ लेकर ग्रामवासी प्रगति करते हुए विकास में भागीदार बन रहे हैं। यह बात
सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य ने गोहद के ग्राम पंचायत सर्वा में
धमसाकापुरा गांव सीसी रोड लोकार्पण समारोह में कही।
राज्यमंत्री श्री आर्य ने कहा कि ग्राम
विकास की दिशा में सर्वा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत कई विकास कार्य कराने की सौगात
दी गई है। साथ ही धमसा कापुरा में भी विकास को आगे बढाने के प्रयास किए है।
उन्होंनें कहा कि किसानों को गेहूं उपार्जन के अन्तर्गत 1735 रूपए प्रति क्विंटल के अलावा 265 रूपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि
प्रदान करने की सुविधा दी गई है। इसीप्रकार समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही सरसोए
मसूरए चना की फसल पर निर्धारित मूल्य के अलावा 100 रुपए प्रति क्विंटल बोनस राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया
है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत
व्यक्तियों को कई प्रकार की योजना में लाभान्वित करने की पहल की गई है। इस योजना
में 14 योजनाओं का लाभ देने की सुविधा भी
प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि गोहद विधानसभा के क्षेत्र में विकास को आगे
बढाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि माता मंदिर की बाउण्डरी बनाने की दिशा में शीघ्र कार्यवाही
की जाएगी। जिससे माता मंदिर संरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि धमसा का पुरा सीसी
रोड से माता मंदिर 5 लाख रूपए की लागत से सडक़ का निर्माण
कराया जाऐगा।
0 comments:
Post a Comment