भिण्ड 9/जून/2018
(rubarudesk) @www.rubarunews.com>> शहर के
लहार रोड आईटीआई परिसर में शहीद अनूप शर्मा जनसेवा समिति के बैनर तले बाल हनुमान
मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार को सुदामा चरित्र व कंस वध का
व्याख्यान किया गया। जिसमें भाव अच्छे हों तो बिना मांगे ही सब कुछ मिल जाता है की
बात कही गई।
कथा वाचक बच्चन महाराज ने सुदामा
चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि सुदामा जी ने भगवान श्रीकृष्ण के पास पहुंचे और
उनसे केवल दर्शन की इच्छा जताई लेकिन मांग कुछ नहीं। सुदामा जी अच्छे मन और भाव से
भगवान से मिलने गए थे तो भगवान ने उनकी वह इच्छाएं पूरी कर दींए जो उन्होंने सपने
में भी नहीं सोची थीं। अच्छे भाव की वजह से ही सुदामा की दरिद्रता दूर हो गई। कथा
व्यास ने कहा कि अगर आप अच्छे भाव से भगवान को जो भी भजते हैं तो वे आपके उसी भाव
से फल देते हैं। उन्होंने कहा कि यह सब गुरू की कृपा से ही संभव है। गुरू के बताए
रास्ते पर चलने से आपको सब कुछ मिल सकता है। गोविन्द से मिलना है तो गुरू की शरण
में जाना होगाए तभी गोविन्द से मिलन संभव है। कथा व्यास ने कहा कि संसार में
मनुष्य को सदा अच्छे कर्म करना चाहिएए तभी उसका कल्याण संभव है। माता.पिता के
संस्कार ही संतान में जाते हैं। संस्कार ही मनुष्य को महानता की ओर ले जाता है। श्रेष्ठ
कर्म से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। अहंकार मनुष्य में ईष्र्या पैदा कर अंधकार
की ओर ले जाता है। उन्होंने सुदामा चरित्र की लीला का भावपूर्ण वर्णन किया गया।
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो कि दर पे सुदामा गरीब आ गया हैए भजन पर श्रोता
भाव विभोर हो उठे।
0 comments:
Post a Comment