श्योपुर 15/06/2018 (rubarudesk)
@www.rubarunews.com>> समाधान एक दिवस से आ रहा
है ग्रामीणो के जीवन में बदलाव। श्योपुर जिले के ग्राम ननावद की रहने वाली कु.
आरती मीणा एवं उसकी सहेली कु. राधा मीणा को एक ही दिन में आय एवं जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने
की सुविधा प्राप्त हुई है। इस सुविधा को पाकर आरती मीणा एवं राधा मीणा प्रसन्नचित
होकर खुशी-खुशी घर जाकर योजना की सराहना कर रही है।
राज्य सरकार द्वारा
समाधान एक दिवस योजना के अन्तर्गत एक ही दिन में राजस्व विभाग के माध्यम से प्रदान
की जा रही सुविधाओं के अन्तर्गत शहरी लोकसेवा केन्द्र पर पदाभिहित अधिकारी ने
ग्राम ननावद की आरती मीणा एवं राधा मीणा के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही की गई। तब
आरती मीणा एवं राधा मीणा को भरोसा हुआ कि अब हमें जाति और आय प्रमाण पत्र बनाने के
लिए चक्कर नहीं लगाने पडेंगे।
ग्राम ननावद की
आरती एवं राधा मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के माध्यम से शुरू की गई समाधान एक
दिवस योजना का क्रियान्वयन जिला प्रशासन की पहल पर किया जा रहा है। यह योजना
सुविधाऐ एक दिवस में देने के लिए काफी कारगर सिद्व हो रही। जिसके माध्यम से गांव
से शहर जाने में होने वाली परेशानी और चक्कर लगाने से निजात मिल गई है। इस योजना
के प्रति हम दोनो और हमारा परिवार आय एवं जाति प्रमाण पत्र एक दिन में मिलने से
काफी प्रसन्नचित है।
उन्होने प्रसन्नचित
होकर राज्य सरकार को धन्यवाद किया। साथ ही अपने गांव ननावद जाकर ग्रामवासियों को
राज्य सरकार द्वारा लोक सेवा केन्द्रो द्वारा दी जा रही आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, खसरे की नकल आदि
सेवाओं के बारे में ग्रामीणों का बताया।
0 comments:
Post a Comment