बूंदी, 21/जून/2018 (KrishnaKantRathore) बूंदी स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक गुरूवार को यहां कलक्टे्रट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर ममता तिवाड़ी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि बूंदी स्थापना दिवस जन जन का उत्सव है। इसमें आमजन की भागीदारी अधिकाधिक हो। उन्होंने निर्देश दिए कि बूंदी स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बूंदी के गौरवशाली इतिहास की बेहतरीन ढंग से प्रस्तुति हो। उन्होंने कहा कि आयोजन से जुड़े सभी लोग बूंदी स्थापना दिवस में आमजन की अधिकाधिक सहभागिता के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि बूंदी स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर दी गई जिम्मेदारियों का अधिकारी आपसी समन्वय से निर्वहन कर इस जनोत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान उन्होंने शहनवाई वादन व गणेश पूजन, हैरिटेज वॉक, पौधारोपण, रक्तदान, चित्रकला प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी दिवांशु शर्मा, पुलिस उपअधीक्षक समदर सिंह, विजयराज सिंह हाडा, संस्कृति संस्था की शालिनी विजय, नगर परिषद आयुक्त अरूणेश शर्मा, एटीसी फार्म छत्रपुरा के उपनिदेशक (शस्य) एस.एल.जांगिड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश जैन, जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी, पुरूषोत्तमलाल पारीक आदि मौजूद रहे।
24 जून को नि:शुल्क रहेगा प्रवेश
बूंदी के 777वें स्थापना दिवस के अवसर पर 24 जून को सुखमहल, 84 खंभों की छतरी, रानीजी की बावड़ी एवं राजकीय संग्रहालय में पर्यटकों एवं आमजन का नि:शुल्क प्रवेश रहेगा।
------
0 comments:
Post a Comment