दतिया 25/06/2018
(RamjisharanRai) @www.rubarunews.com>> कोतवाली थाना
क्षेत्रान्तर्गत भरे बाजार में महिला पर एसिड से हमला। इस एसिड हमले में एक अन्य
महिला सहित दो लोग घायल। भरे बाजार में घटना गुलज़ार शाह मस्जिद के पास की महिला
सुनीता पत्नी भगवान दास साहू जो कि सब्जी बेचने का काम करती है। पड़ोस में रहने
वाले राकेश सेन ने महिला पर एसिड हमला किया।
उक्त हमले में
बचाने के प्रयास में आये एक महिला सहित दो लोग घायल। उक्त घटना के कारणों का अभी
पता नही चल सका। हमले में घायल महिला का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
बिल्डिंगें खड़ी
करने से कुछ नहीं होता साहब..व्यवस्थाएं सुधारना भी जरूरी है
ये हमारा दुर्भाग्य
कहें या व्यवस्थाओं की कमी कि जिस जिला अस्पताल में खूबसूरत बिल्डिंगें बनी हैं, लिफ्ट से नीचे ऊपर
जाने की सुविधा है, वहां व्यवस्थाएं उतनी खोखली हैं। इससे तो सालोन, पंडोखर आदि गांवों
के वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अच्छे हैं जहां डॉक्टर भले ही न हो लेकिन दबा तो
मिल जाती है। आज जिला अस्पताल में जो कुछ देखा उससे हर किसी का सिर शर्म से झुक
गया। सुनीता साहू नामक महिला तेजाब से जल गई थी, ट्रामा सेंटर में भर्ती थी, लेकिन जली हुई
महिला के शरीर पर दबा लगाने के लिए अस्पताल में एक नर्स तक मौजूद नहीं थी। शुक्र
है उस निर्भया मोबाइल की जो समय पर पहुंच गई। निर्भया मोबाइल की प्रभारी कोशिल्या
भगत और महिला आरक्षक ने महिला के शरीर पर दबा लगाई। इतने में कलेक्टर वीरेंद्र
सिंह रावत और एसपी मयंक अवस्थी भी पहुंच गए, उन्होंने जब ये सब देखा तो सीएस डॉ.
डीके गुप्ता को खूब खरी खोटी सुनाई। हालांकि उन पर कोई असर कलेक्टर की बात पर नहीं
पड़ेगा, क्योंकि अस्पताल में मानवता खत्म है।
0 comments:
Post a Comment