भिण्ड 5/जून/2018
(rubarudesk) @www.rubarunews.com>> कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता ने फोटोयुक्त
नामावली के शुद्वीकरण की कार्यवाही के अन्तर्गत बीएलओ के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे
जारी रखने के दिशा निर्देश मंगलवार को एनआईसी में हुई बैठक में दिए।
आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि एसडीएम
एवं तहसीलदार अपने.अपने क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे की
कार्यवाही जारी रखे। उन्होंने कहा कि एक समान वाले फोटो, दोहरी प्रवृष्टि, मृत मतदाताओं के नामों का निराकरण किया
जाऐ। विधानसभा क्षेत्रवार अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत, दौहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं की जानकारी संकलित होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि परीक्षण के लिए अटेर क्षेत्र के 2216 मतदाताओं का सत्यापन किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि बीएलओ डोर टू डोर
भ्रमण के दौरान निर्वाचक नामावली की त्रुटियों का निरकरण तय करें एवं दौहरी
प्रवृष्टियों की जानकारी लेकर उन पर आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाए।
इसीप्रकार एसडीएम, तहसीलदार प्राप्त होने वाली शिकायतो का
अपने.अपने क्षेत्र में निराकरण करें। बैठक में अपर कलेक्टर टीएन सिंह, एसडीएम संतोष तिवारी, अनिल बनवारिया, डीके शर्मा, एमके शर्मा, डॉ यूनुस कर्रेशी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी
उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment