भिण्ड 18/जून/2018 (ru
arudesk) @www.rubarunews.com>> राज्यपाल आनंदीवेन पटेल की अध्यक्षता में
केन्द्र सरकार के माध्यम से सोमवार को संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा
बैठक जिला पंचायत सभागार में आज आयोजित की गई। जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाए
कृषि बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास
योजना, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, अजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की
समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक मे राज्यपाल श्रीमती पटेल
ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित करना
प्रशासन की जिम्मेदारी है। जिसमें किसी भी प्रकार से लापरवाही नही होनी चाहिए।
जिससे योजना का लाभ सही प्रकार से जरुरतमंद तक पहुंचे और वह विकास कर सके। इस
दौरान प्रशासन द्वारा बताया कि योजना के अन्तर्गत 2 लाख 26 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया
गया है। इसी प्रकार इस योजना को मुद्रा योजना में परिवर्तित कर हितग्राहियों को
लाभ पहुंचाने के प्रयास किए गए है। जिसके बाद राज्यपाल को मुद्रा योजना में
लाभान्वित हितग्राही निकेत जैन को 8
लाख की सहायता से प्रेस लगाने एवं मडोरी
की निवासी अजीत सिंह द्वारा 50
हजार की लागत से लेपटॉप प्रिन्टर लोन से हो रहे लाभ की जानकारी दी गई। बैठक में
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री बीमा योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किसान, उज्जवला योजना के लाभान्वित
हितग्राहियों के संबंध में जानकारी ली। जिस पर कलेक्टर ने बताया कि 25 हजार 728 किसानों का रजिस्ट्रेशन कर बीते साल उन्हें योजना में लाभ दिया गया।
इसी प्रकार से उज्ज्वला योजना में 55
हजार 890 नि:शुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए जा
चुके है। जिस पर राज्यपाल ने नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाली हितग्राही
अनीता से जानकारी प्राप्त की। बैठक में सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य, क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, मेहगांव विधायक मुकेश सिंह चुतर्वेदी, कमिश्नर चंबल डॉ एमके अग्रवाल, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी सुधीर बी लाड, कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत अनूप कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूकरन सिंह, एडीएम टीएन सिंह सहित विभिन्न अधिकारी
व योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही उपस्थित थे।
राहत के साथ बीमारी से निजात:
बैठक में श्रीमती पटेल ने कहा कि उज्जवला योजना
के तहत आंगनवाडिय़ों को भी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जिससे यहां काम करने वाली
महिलाओं को चूल्हें से मुक्ति मिल रही है। उन्होने कहा कि पहले लकड़ी जला कर खाना
बनाने से धुंआ लगने से उनमें बीमारियां पनपती थी। इसके साथ ही बच्चों को भी इससे
परेशानी होती थी। लेकिन उज्जवला योजना के बाद यह समस्या खत्म हो गई।
जरुरतमंद को दें विद्युत कनेक्शन:
समीक्षा बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा कि
सौभाग्य योजना के तहत बगैर बिजली कनेक्शन के परिवारों को लाभ दिया जाना चाहिए।
जिससे उनके घरों में भी रोशनी होकर बच्चे व परिवार के सदस्य लाभ ले सकें। इसलिए
जल्द से जल्द सही हितग्राही का चयन कर उन्हें योजना से जोड़ा जाऐ। इस पर कलेक्टर
ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में 1 लाख 9 हजार 70 परिवारो में से 34 हजार 364 से अधिक गांवों को बिजली से जोडा गया है। इसीप्रकार 75
प्रतिशत कनेक्शन दिए जा चुके है। इस दौरान महाप्रबंधक विद्युत राजीव गुप्ता ने कहा
कि अक्टूबर 2018 तक जिले के सभी गांवों में बिजली पहुंच जाऐगी।
0 comments:
Post a Comment