भिण्ड 17/जून/2018
(rubarudesk) @www.rubarunews.com>> ।मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना प्रसूता
महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए सहारा बन रही है। इस योजना के अन्तर्गत
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रसव उपरांत महिलाओं को 12 हजार रूपए की राशि उपलब्ध कराई जा रही
है। इस योजना में प्रसूता महिलाऐं श्रीमती पूनम शर्माए श्रीमती सुमन दौहरेए
श्रीमती रानी देवीए श्रीमती भावनाए प्रीति राशि प्राप्त कर प्रदेश सरकार की सराहना
कर रही है।
जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र के
भवानीपुरा निवासी पूनम शर्मा, सुमन
दौहरे, रानी देवी, भावना एवं प्रीति को प्रसव से पूर्व जब
4.4 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। तब
इन प्रसूताओं ने राज्य सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए किए जा रहे इस कार्य
की प्रसंसा की। उन्होने कहा कि प्रसव उपरांत महिलाओं के स्वास्थ्य की दिशा में यह
राशि काफी हितकारी होगी। जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में ड्यूटी दे रही
महिला चिकित्सक एवं नर्सो ने प्रसूता महिलाओं को बताया कि प्रसव के पूर्व आपको 4 हजार रूपए की सहायता प्रति प्रसूता के
मान से दी जा रही हैं। जब आपके बच्चे पैदा होंगे उसके बाद आपको सरकार की ओर से 12 हजार रूपए की ओर सहायता मिलेगी। जनपद
स्तरीय सम्मेलन आयोजित होने के पूर्व जब इन प्रसूताओं के बच्चा पैदा होने के बाद
सहायता राशि के लिए बुलावा आयाए तब वे गदगद हो गई। इसके तहत बीते रोज विधायक
नरेन्द्र सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता की मौजूदगी में जनपद स्तरीय
सम्मेलन में महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया।
0 comments:
Post a Comment