श्योपुर, 6/जुलाई/2018 (rubarudesk) @www.rubarunews.com>> विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या
स्थिरता पखवाडा मनाया जायेगा। पखवाडे के दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत
योग्य दम्पतियों से संपर्क कर परिवार नियोजन के लिए एएनएम, आशा द्वारा प्रेरित
किया जायेगा।
इस पखवाडा के
अतंर्गत गृह भेंट के समय योग्य दम्पति को परिवार नियोजन के स्थाई अस्थाई साधनों के
उपयोग बताते हुए बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखने के लिए प्रेरित करेंगे। पखवाडे
के साथ साथ ऐसे ही परिवार के दम्पतियों से संपर्क कर दो बच्चों पर महिला नसबंदी
एवं पुरूष नसबंदी ऑपरेशन कराने पर प्रेरणा योजना के बारे में बताया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment