बूंदी 14/07/2018 (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com>> - शहर के लंका गेट क्षेत्र में डेढ़ वर्ष से भटक रहे निर्वस्त्र विमंदित व्यक्ति को लंका गेट व्यापार मंडल के प्रयासों से आज कोटा के अपना घर में आश्रय मिला।
सुचना मिलने पर कोटा के अपना घर की टीम ने बूंदी पहुंच कर सत्यापन के बाद विमंदित युवक को वस्त्र पहना कर कोटा स्थित अपना घर ले गई। अपना घर में इस विमंदित को आश्रय के साथ अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलेंगी।।
अपना घर प्रभारी मनोज जैन ने बताया कि उनकी संस्था कई वर्षों से निरंतर नर सेवा के कार्य में लगी हुई है हमारे द्वारा ऐसे बेसहारा युवकों, महिलाओं, वृद्धों आदि को जिनके आगे पीछे कोई नहीं है, जो बेसहारा, विमंदित है को अपना घर में ले जाकर उनकी देखभाल, सेवा व इलाज किया जाता है तथा इनके घर वालों को ढूंढने का प्रयास किया जाता है, और सही होने पर इन्हें इनके घर पर पहुंचा दिया जाता है।
0 comments:
Post a Comment