दतिया 01/जुलाई/2018 (RamjisharanRai)@www.rubarunews.com>>
मध्यप्रदेश
शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के पांच प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण पांच
छात्रों शासन की ओर से निशुल्क लेपटॉप वितरित किए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री
आशीष भार्गव, अतिरिक्त सीईओं श्री धनंजय मिश्रा, प्रभारी सीईओ श्री हर्ष खरे, सामाजिक न्याय विभाग श्री आनंद शुक्ला, जनपद उपाध्यक्ष श्री कमलू चौबे आदि
उपस्थित रहे।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने लेपटॉप वितरण केउपंरात बच्चों
से बातचीत की। उन्होनें काह कि बच्चे खूब पढे और आगे
बढे शासन रह सुविधा देगी। शासन द्वारा दिव्यांग छात्रों को निशुल्क लेपटॉप दिए जा
रहे है जिससे उन्हें संशाधनों की कमी महसूस न हो। इस दौरान निशक्त छात्रों के
अभिभावकों ने खुशी जाहिर की। कार्यक्रम का संचालन विनोद मिश्र द्वारा किया गया।
12
दिव्यांगों को मिली निशुल्क व्हीलचेयर
स्थानीय राजघाट कालोनी बंगले पर आयोजित कार्यक्रम में 12 दिव्यांगों को जनसंपर्क मंत्री डॉ.
नरोत्तम मिश्र द्वारा ट्राईसाईकिल बांटी गई। जिन्हें ट्राईसाईकिल दी गई उनमे
सवश्री मीरा कुमारी दतिया,
संजू जाटव इंदरगढ, नैन्सी यादव धनपीपरी, खालिक अली दतिया, अनिल कुशवाहा विजयपुर, धीरज सिंह छता, जानकी छता, जामवती बडौनी, शिवत यादव बागपुरा, रूद्वांश भार्गव बहादुरपुर, बलवान ईटारोरा, हरनाम सिंह गोपालपुरा के नाम शामिल है।
0 comments:
Post a Comment