श्योपुर, 05/जुलाई/2018 (rubarudesk) @www.rubarunews.com>>चंबल संभाग के कमिश्नर डाॅ. एम.के. अग्रवाल एवं जिला कलेक्टर श्री
सौरभ कुमार सुमन ने अधिकारियों के दल के साथ जिले की विजयपुर तहसील के ग्राम झार
बडौदा का दौरा किया साथ ही ग्रामीणों का मेडीकल टीम के माध्यम से स्वास्थ्य
परीक्षण कराया जाकर, आगामी 5 दिवस तक स्वास्थ्य टीम के माध्यम से घर-घर जाकर, निःशुल्क दवाईयां
और इलाज कराने के निर्देश ग्रामीणों के बीच दिये। साथ ही ग्रामीणों विभिन्न प्रकार
की समस्याऐं जानी और विभागीय अमले के माध्यम से उनका निदान कराया।
कमिश्नर डाॅ.
अग्रवाल ने कहा कि जिले की विजयपुर तहसील के ग्राम झार बडौदा में शासन की
कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 28
व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा चुका
है। उन्होने कहा कि 38 परिवारों का विगत 20 जून से बीमारी की आसंका के चलते
स्वास्थ्य परीक्षण मेडीकल टीम द्वारा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि गांव के हर
घर में मेडीकल टीम पहुचकर, आगामी 5 दिवस तक स्वास्थ्य सुविधाऐं मुहैया कराएगी। यह कार्यवाही कलेक्टर
श्री सौरभ कुमार सुमन के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जावेगी।
उन्होने कहा कि इस गांव में आदिवासी परिवारों के कमजोर 5 बच्चों की मृत्यु
बुखार के चलते हुई है। उन्होने कहा कि मेडीकल टीम स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क
दवाईयां उपलब्ध कराने में उनके सहायक बने। जिससे भविष्य में किसी भी बच्चें की
मृत्यु नहीं हो पायें। इस कार्य का स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के
मैदान कर्मचारी परिवेक्षण कर सतर्त निगराने रखे।
आयुक्त चंबल डाॅ.
एमके अग्रवाल ने ग्रमीणों से चर्चा करते हुये कहा कि ग्राम के आदिवासी परिवारों को
शासन की कल्याणकारी योजनाओं के तहत राशि का भुगतान एक दिवस क्षेत्रीय विभागीय
अधिकारी कराना सुनिश्चत करें। इस दिशा में बैंक के माध्यम से हितग्राहियों के
खातें में राशि पहुचाई जावे। उन्होने कहा कि राशन व्यवस्था का भी इंतजाम किया
जावेगा। इसमें प्रत्येक परिवार को 2 किलो दाल, गेंहू, चावल आदि की सुविधा
भी दी जावेगी। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत के माध्यम से सभी प्रकार की सुविधाऐं
आदिवासी परिवारों को मिले। साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से संकटापन मद
से विभागीय अधिकारी परिवारों की मदद करे।
जिला कलेक्टर श्री
सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि ग्रामीणों के मध्य आयोजित कैम्प में कहा कि ग्रामीण की
भलाई की दिशा मंे कार्य कर रही है। साथ ही योजनाओं के माध्यम से पात्र
हितग्राहियों केा लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस गांव में शिवानी
पुत्री राकेश, नीलम पत्नी रामवाई-रमुआ, मुश्कान पुत्र पूजा, मधु पुत्री
सिया-रामश्री, रोशन पुत्री महेश की बुखार आदि के कारण मृत्यु हो गई है। इन
परिवारों को शासन की ओर से शीघ्र मदद दी जा रही हैं। उन्होने कहा कि गांव के पात्र
व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना मकान की सुविधा ग्राम पंचातय के
माध्यम से उपलब्ध कराई गई हैं। द्वितीय चरण में भी पात्र ग्रामीणों को आवास उपलब्ध
कराने की कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होने कहा कि आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम
से संकटापन मद में भी आदिवासी परिवारों की मदद करने का प्रयास जारी है। उन्होने
कहा कि 31 अक्टूबर तक ग्राम झार बडौदा में बिजली पंहुंचा दी जावेगी। जिसमें
घरेलू कनेक्शन पर 24 घण्टे बिजली उपलब्ध रहेगी।
विजयपुर तहसील के
ग्राम झार बडौदा में कमिश्नर डाॅ. अग्रावाल, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने सीईओ
जिला पंचायत श्री ऋषि गर्ग में साथ महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण
विकास के माध्यम से ग्रामवासियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में रूबरू होकर, चर्चा की। साथ ही
ग्राम वासियों की हर प्रकार की समस्या एवं कठिनाईयों का कैम्प के दौरान ही निदान
किया। कैम्प के दौरान गांव के कमजोर बच्चों को एनआरसी केन्द्र विजयपुर में ग्रेड
सुधारने के लिए उपचार कराने की समझाइस ग्रामीणों को दी।
इस अवसर पर महिला
एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री डी.के सिद्धार्थ, एसडीओपी श्री
शिवसिंह भदौरिया, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रतनसिंह गुडिया, तहसीलदार बीरपुर
श्री बीरसिंह अवासिया, बीएमओ डाॅ. एसएन मेवा फरोस, सीईओ जनपद श्री जोसुआ पीटर, परियोजना अधिकारी
महिला एवं बाल विकास श्री केशव गोयल, नायव तहसीलदार श्री आर.के. वर्मा एवं
अन्य मैदानी अधिकारी कर्मचार और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment