श्योपुर, 04/जुलाई/2018 (rubarudesk) @www.rubarunews.com>>पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित शासन योजनाओं
की मॉनिटरिंग हेतु गोरस कलस्टर मंे कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में
सीएफटी बैठक आयोजित हुई इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋषि
गर्ग, डीपीओ रतन सिंह गुडिया, एसडीएम बीबीएल श्रीवास्तव एवं संबंधित
विभागीय अधिकारी, ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सुमन
ने शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना की विस्तृत जानकारी
जनसमुदाय, श्रमिको को दी साथ ही उन्होंने पात्र हितग्राहियों को इसमें पंजीयन
कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत लाभ दिये जा रहे
है। इसी प्रकार उन्होंने गांव में भ्रमण के दौरान राज्य शासन द्वारा संचालित
स्वास्थ्य योजनाओं की ग्रामों में क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही
उन्होने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना में सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री
बकाया बिल माफी स्कीम की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि इस योजना में पंजीकृत
श्रमिको के माह जून तक के पूरे बिजली बिल माफ होगे साथ ही बताया कि इसमें श्रमिको
को फ्लैट रेट पर 200 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से 1 हजार वाट तक की बिजली उपयोग करने का
प्रावधान दिया गया है। इसी संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा
कि पात्र बीपीएल कार्ड ग्रामीणों को जल्द से जल्द प्रदान किए जाए।
कलेक्टर सुमन
सहरिया पेंशन की समस्या को सुनते हुए कहा कि जिन महिलाओं को अभी तक 01 हजार रूपयें पेंशन
नही मिली है। उन्हे आगामी 04 सप्ताह में अभी तक के पूरे माहों की पेंशन राशि उनके खातो में जनपद
के माध्यम से जमा कराई जायेगी। जनसंवाद कार्यक्रम के तहत उन्होने ग्रामीण समुदाय
को बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब का सेवन न करने के समझाइश दी। साथ ही बीडी, तम्बाकू से उत्पन्न
होने वाले रोगो के बारे में जानकारी भी दी। कार्यक्रम में दौरान प्रार्थी के घर
जलने की समस्या को सुनते हुए कलेक्टर श्री सुमन ने पटवारी श्री सौरभ चुनेकर को अभी
तक आर्थिक सहायता न दी जाने कें संबध में कारण बताओ नोटिस दिया गया।
0 comments:
Post a Comment