बूंदी 05/07/2018 (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com>> - इतिहासविद डॉ. एसएल नागोरी ने इतिहास लेखन के क्षेत्र में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड से सम्मानित हुए। बुधवार को 70वें जन्मदिन के अवसर पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड का सम्मान प्राप्त हुआ।
इतिहासविद डॉ. एसएल नागोरी ने इतिहास लेखन में कीर्तिमान बनाकर बूंदी का नाम रोशन किया। डॉ. नागोरी वर्ष 2010 में 121 पुस्तकें लिखने पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ष 2011 में 131 पुस्तकें लिखने पर इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड व 2018 में 142 पुस्तकें लिखने पर इन्क्रेडिबल बुक ऑफ रिकाॅर्ड्स (वर्ल्ड रिकॉर्ड) से सम्मानित हो चुके हैं। डॉ. नागोरी इतिहास से जुड़ी जानकारी सुविधा से मिल सके, इसके लिए भी अब तक 21 इतिहास कोष भी लिख चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment