दतिया 30/07/2018 (RamjisharanRai) @www.rubarunews.com>> पुलिस थाना सिनवल के अंतर्गत पुरानी
रंजिश को लेकर ग्राम हिनोतिया में आधा
दर्जन लोगों ने घेरकर एक युवक के सिर में मारी गोली मौके पर मौत हुई ।
सिनावल थाना के ग्राम हिनोतिया में शौच के लिए
जा रहे युवक को गांव के पास से निकली नरिया में घात लगायें बैठे आधा दर्जन लोगों
ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुबह 7: 25 की बताई गई जब मृतक मुकेश यादव उम्र 30 पुत्र बबलू यादव शौच करने के घर निकला
था।
बताया जाता है कि मृतक मुकेश यादव एवं दिनेश
गौतम के साथ कुछ दिन पहले गोलीबारी भी हुई थी जिसमें मृतक मुकेश के चाचा को छर्रे
लगे थे उक्त घटना को थाना प्रभारी सिनावल द्वारा तत्परता से ना लेते हुए लीपापोती
कर दी थी जिसके चलते आज उक्त आरोपियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया
ग्राम हिनोतिया में तनाव की स्थिति बनी हुई है
क्योंकि जातिवाद का भी मामला बन
सकता है जिले के संवेदनशील थानों में गिना जाता हैं सिनावल थाना।
0 comments:
Post a Comment