दतिया05/08/2018 (RamjisharanRai) @www.rubarunews.com>> इंदरगढ़ पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे सात लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस ने सात बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने लुटेरों के पास से पुलिस की वर्दी, दो वायरलेस सेट और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। उक्त बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए का इनाम देने की एसपी मयंक अवस्थी ने कहीं बात।
लुटेरे झांसी के सोहन कुशवाहा को लूटने एवं स्वामी फिलिंग सेंटर पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने डकैती डालने के पूर्व ही रोहित तोमर, रमेश सोनी, विजय उर्फ कल्लन सोनी, अमन भदौरिया, रामेश्वर बघेल, श्याम राय, मातादीन यादव एवं सूरज भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया। शेष दो बदमाश शत्रुघ्न सिंह एवं बृजेश यादव निवासी भिण्ड पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
इंदरगढ़ पुलिस टीम ने उपरोक्त बदमाशों के कब्जे से दो पुलिस की वर्दी, दो वायरलेस सेट, एक 9 MM की पिस्टल, दो मैगजीन, 6 राउंड, दो 315 बोर के कट्टा, दो मोटर साइकिल और एक स्विफ्ट कार भी बरामद की हैं।
पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के निर्देश पर इंदरगढ़ टीआई शिवसिंह यादव, डीपार थाना प्रभारी अतेंद्र सिंह भदौरिया, सब इंस्पेक्टर प्रियंका यादव, सब इंस्पेक्टर भान सिंह सिसोदिया की संयुक्त कार्यवाही।
0 comments:
Post a Comment