श्योपुर02/08/2018 (rubarudesk) @www.rubarunews.com>> आर्य समाज के सामुदायिक सभागार में निःशुल्क कोचिंग निरन्तर संचालित हो रही है। यहां बिना किसी सुविधा या लाभ के पढ़ाने वाले निष्ठा के साथ दायित्व निभा रहे हैं। मार्गदर्शन का लाभ ले कर कुछ कर दिखाने वाले विद्यार्थियों की संख्या एक सैकड़ा को पार कर गई है। पढ़ने और पढ़ाने वालों में गजब का तालमेल और उत्साह है। बेहतर नतीजों को सामने लाने का जुनून शबाब पर है। इसी जुनून को अब ना सिर्फ सराहना बल्कि सहयोग भी मिलने लगा है। समाज द्वारा उपलब्ध सभागार में एमपीपीएससी की तैयारी के लिए संचालित कोचिंग व्यवस्थित होती दिखाई दे रही है। विगत दिवस पूर्व पार्षद और भाजपा के युवा नेता प्रदीप ठाकुर (कपा) इस अनूठी पहल के साक्षी बने। उन्होंने अपनी दिवंगत बिटिया स्व. गीत (किम्मी) की स्मृति में एक डायस देने की घोषणा भी की। अवसर एमपीपीएससी की प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा सहित साक्षात्कार की तैयारियों के लिए नए सत्र के श्रीगणेश का था। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित साहित्यकार प्रभात प्रणय के साथ पहुंचे पूर्व पार्षद श्री ठाकुर ने स्वीकारा कि संसाधनगत मदद की आवश्यकता ऐसे उपक्रमों को है। जो निस्वार्थ भाव से संचालित होते हुए परिणामकारी भी साबित हो रहे हैं। मुख्य अतिथि प्रभात प्रणय ने विद्यार्थियों को जीवन की सार्थकता से अवगत कराया। उन्होंने मनोबल और मुखरता को सफलता की सीढ़ी बताते हुए संवाद व संचार की महत्ता भी समझाई। संचालन व आभार प्रदर्शन कोचिंग के समन्वयक परीक्षित भारती ने किया। इस अवसर पर छात्रा अमृता सर्स ने एक प्रेरक गीत सुनाया। वहीं छात्र रामलखन मीणा, प्रांजल विश्वकर्मा एवं दिव्या गोले ने अपने अनुभव प्रकट किए। इस अवसर पर अभिभावक हरिप्रसाद सर्स, रामलाल सूर्यवंशी, रमेश गोले, मार्गदर्शी शिक्षक खेमराज आर्य, संजीव माहौर, विकास सोनी, राजू सिंह कुशवाह, पूनम सेन सहित एक सैकड़ा से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment