श्योपुर 11/08/2018
(rubarudesk) @www.rubarunews.com>> मप्र कांग्रेस के कार्यकारी
अध्यक्ष रामनिवास श्योपुर विकासखंड के ग्राम बड़ाखेड़ा पहुंचे। श्री रावत ने
बड़ाखेड़ा गांव में पहुंचकर धान की सूखी फसल को देखकर सदमे से जान गंवाने वाले
किसान रूपरहीम के परिजन को सांत्वना दीं। श्री रावत ने पीडि़त किसान के तीन बच्चों
के आंसू पोंछते हुए उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने के लिए हरसंभव मदद करने की बात
कही। इस मौके पर श्री रावत ने भाजपा सरकार को आड़े लेते हुए कहा कि मप्र ही नहीं
पूरे देश में किसान काफी आक्रोशित और दु:खी है। मप्र में तो किसानोंं की आड़ में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करके खुद की ब्रांडिंग करने
में लगे हैं।
गौरतलब है कि तीन
रोज पहले रूपरहीम (42) निवासी बड़ाखेड़ा की मौत हो गई थी। रूपरहीम अपने खेत पर धान की फसल
को देखने गया था। उसे छह बीघा में धान की फसल न सिर्फ सूखी मिली बल्कि खेत में
दरारें भी पड़ गई थी। यह मंजर देखकर रूपरहीम की सदमे से मौके पर ही मौत हो गई। आज
बड़ाखेड़ा गांव पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने
किसान की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। साथ ही किसान की मौत के लिए प्रदेश की
भाजपा सरकार को दोषी ठहराया।
श्री रावत ने इस
मौके पर कहा कि भाजपा सरकार की किसान विरोनी नीतियों के चलते किसान रूपरहीम की तरह
आए दिन अनगिनत किसानों की मौतें हो रही है। किसान आए दिन आत्महत्या कर रहे हैं।
किसान रूपरहीम को धान की फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिल जाती तो उसकी
जान नहीं जाती। श्री रावत ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मप्र
में सरप्लस बिजली का दावा करते हैं, लेकिन किसानों को बिजली ही नहीं मिल
रही है। कहीं एक-दो घंटे बिजली मिल भी रही है तो इतने कम वोल्टेज में सप्लाई की जा
रही है कि ट्यूबवैल चल ही नहीं पा रहे हैं।
कार्यकारी अध्यक्ष
रामनिवास रावत ने प्रदेश में अराजकता की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि किसान
इतना आक्र्रोशित है कि वह कहीं सड़क जाम कर रहा है तो कहीं बिजली के सब स्टेशनों
का घेराव। यहां तक बिजली नहीं मिल ने पर बिजली कंपनी के अफसर बंधक बनाए जा रहे
हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अन्नदाता किसानों को यह
हकीकत भी बता देना चाहिए कि अगर मप्र सरप्लस बिजली वाला राज्य है तो फिर उनके
हिस्से की बिजली कहां जा रही है?
इस मौके पर श्री
रावत ने मृतक किसान रूपरहीम पर करीब तीन लाख रुपए के कर्ज को सरकार से माफ करने
सहित 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। विधायक श्री रावत
के साथ कांग्रेस की संभागीय चुनाव समिति के सदस्य कुंजबिहारी सर्राफ, गिर्र्राज सिंह
चौधरी, अतुल सिंह चौहान,
प्रेमसर सरपंच रामचरण मीणा, पूर्व ब्लॉक
कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता,
पारितोष सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री की
असंगठित योजना को बताया फ्लॉप
प्रदेश
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के
द्वारा हाल ही में शुरू की गई असंगठित मजदूर योजना को लेकर भी हमला बोला। श्री
रावत ने कहा कि किसान रूपरहीम की मौत यह बतातीं है कि असंगठित योजना मप्र मेंं
कितनी कारगर है। किसान रूपरहीम के एक भी परिवारजन का योजना में पंजीयन नहीं किया
गया है। श्री रावत ने कहा कि असंगठित योजना भी अन्य योजनाओं की तरह फ़्लॉप ही
साबित हो रही है।
0 comments:
Post a Comment