श्योपुर,12/अगस्त/2018 (rubarudesk) @www.rubarunews.com>>मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के घोषित परिणामों में उत्तीर्ण इतिहास विशेषज्ञ खेमराज आर्य ने कहा है कि अध्ययन अध्यापन की निरंतरता ने सहायक प्राध्यापक के पद पर सफलता दिलाई है। इसीलिए आप भी निश्चित सफलता के लिए अध्ययन की निरंतरता बनाए। जब पढ़ने का मन हो पढ़ें और जब पढ़ने का मन न करें तब न पढ़ें। क्योंकि जितना भी पढ़ें डायजेस्ट करते चले। अगले दिन के लिए काम अधूरा न छोड़ें। वे आज खटीक समाज के सामुदायिक भवन पर सहभागिता से संचालित एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर मिली सफलता के उपरांत आयोजित सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा कर रहे थे।
इस दौरान मार्गदर्शक एवं समन्वयक परीक्षित भारती, भूगोल विशेषज्ञ विकास सोनी, राजनीति विशेषज्ञ आसिफ कुरैशी वनस्पति शास्त्र विशेषज्ञ पूनम सेन और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
सहायक प्राध्यापक खेमराज आर्य ने कहा कि अध्ययन अध्यापन की निरंतरता इस निःशुल्क कोचिंग ने मुझे सिखाई। इसीलिए इस आदर्श कोचिंग परिवार का आभारी हूं कि जीवन के कठिन से कठिन क्षण से बाहर आकर विषय वस्तु पर ध्यान केन्द्रित कर सका।
भूगोल विशेषज्ञ विकास सोनी ने कहा कि सरलतम व्यक्तित्व के धनी खेमराज आर्य ने असिस्टेंट प्रोफेसर की सफलता के माध्यम से युवा छात्र छात्राओं में प्रेरणा का संचार किया है।
राजनीति विशेषज्ञ आसिफ कुरैशी ने कहा कि हमेशा हंसते रहने वाले खेमराज आर्य ने समयबद्ध कार्यक्रम के तहत एक सपना देखा और लग गये सच साबित करने में और अपनी मेहनत के दम पर साबित कर दिया कि कोई काम असंभव नहीं है।
वनस्पति शास्त्र विशेषज्ञ पूनम सेन कहा कि कठिन से कठिन इतिहास के तथ्यों को आसानी से याद रख लेने वाले खेमराज आर्य ने युवा छात्र छात्राओं को इतिहास याद करा दिया है। आज जिले का हर एक युवक सिविल सेवक बनना चाहता है। यह जाग्रति लाने में खेमराज आर्य का बहुत योगदान है।
सहायक प्राध्यापक पद पर मिली सफलता पर प्रसिद्ध साहित्यकार समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार प्रभात प्रणय, गणित विशेषज्ञ राजू सिंह कुशवाह, भौतिक विशेषज्ञ बृजेश कुमार नागर, वनस्पति शास्त्र विशेषज्ञ संजीव कुमार माहौर, राकेश गौतम, अनुज सिंह और एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग में समय समय पर प्रेरक लेक्चर देने वाले सभी अधिकारियों और छात्र छात्राओं ने बहुत बहुत बधाई दी है।
0 comments:
Post a Comment