बूंदी, 12/अगस्त/2018 (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com>> राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के सहयोग से सोशल एंड रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा महिलाओं एंव युवतियों को ब्यूटी पार्लर, ब्राइडल मेकअप, बेसिक सिलाई, हैंड वर्किंग एंब्रॉयडरी का हुनर सिखा कर महिला सशक्ति करण अभियान को मजबूत बनाया जा रहा है। जिससे महिलाएं व युवतियां हुनर सीख कर आत्मनिर्भर बन रही है। शहर के नैनवां रोड पावर हाउस के सामने स्थित कौशल आजीविका विकास प्रशिक्षण केंद्र पर प्रतिदिन 4 घंटे त्रेमासिक निःशुल्क प्रशिक्षण, प्रशिक्षित ट्रेनरो द्वारा दिया जा रहा है। जिला समन्वयक नारायण श्रृंगी ने बताया कि ब्यूटी पार्लर, ब्राइडल मेकअप में दुल्हन का पूरा मेकअप, मेहंदी मांडना प्रशिक्षित ट्रेनर सुनीता जादौन द्वारा सिखाया जा रहा है। जिसमें 30-30 केे
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment