श्योपुर12/08/2018
(rubarudesk) @www.rubarunews.com>> स्व. मुकेश गुप्ता
स्मृति न्यास के सहयोग से जारी रक्तदान अभियान श्योपुर ज़िले को प्रदेश में अग्रणी
बनाए हुए है। अभियान के तहत 45
शिविरों में संग्रहित 3900 यूनिट रक्त का
शत-प्रतिशत उपयोग किया जा चुका है। वहीं आपात आमंत्रण पर 2100 रक्तदानी श्योपुर
अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान कर चुके हैं। इसी अनुक्रम में
श्रृंखला का 46वां शिविर रविवार को भारतीय जैन मिलन के बैनर तले आयोजित किया गया।
श्रीराम धर्मशाला परिसर में सम्पन्न शिविर में 71 यूनिट रक्तदान हुआ। इसमें 26 यूनिट श्योपुर जबकि
शेष कोटा ब्लड बैंक को पीड़ित मानवता की मदद के लिए प्रदान किया गया। उक्त दोनों
बैंकों की टीम शिविर में उत्साहपूर्वक मददगार बनीं। एक समाज विशेष के आयोजन में
सभी समुदायों के रक्तदानियों की सहभागिता ने शिविर को सामाजिक समरसता का प्रतीक भी
बनाया। भगवान महावीर के चित्र के समक्ष मंगलगान से आरम्भ हुए शिविर में स्वागत
भाषण जैन मिलन के अध्यक्ष विनोद जैन ने दिया। आभार प्रदर्शन सचिव ऋषभ जैन द्वारा
किया गया। संचालन समाजसेवी रामावतार गर्ग तथा गजेंद्र जैन एड. ने किया।
पिता-पुत्री,
पति-पत्नी ने जगाई प्रेरणा
रक्तदान शिविर में
व्यवसायी अशोक बंसल ने अपनी पुत्री दया के साथ दूसरी बार रक्तदान किया। वहीं
फखरुद्दीन दाऊदी ने अपनी पत्नी खदीजा के साथ पांचवीं बार रक्तदान कर प्रेरणा जगाई।
श्री दाऊदी नियमित रक्तदाता के तौर पर 20 बार रक्त दे चुके हैं। योग शिक्षक
दिनेश साहू ने 22वीं बार रक्तदान कर अपने जज़्बे का परिचय दिया। एक महिला तसनीम
दाऊदी ने भी स्वप्रेरित रक्तदान कर सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की।
अतिथियों व पदाधिकारियों ने बताया अनूठी मुहीम
शिविर की मुख्य
अतिथि ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा तथा विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष
दौलतराम गुप्ता सहित पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान ने इस अभियान को प्रदेश में
ज़िले की पहचान बताते हुए उपयोगी सुझाव दिए। श्योपुर ब्लड डोनर्स ग्रुप के अध्यक्ष
प्रभात प्रणय ने तात्कालिक आमंत्रण पर रक्तदान के तेज होते सिलसिले पर रोशनी डाली।
रक्तदान के लाभ बताते हुए भ्रांतियों का निवारण सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल द्वारा
किया गया। भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बालचंद जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष
मुकेश जैन, क्षेत्रीय संयोजक हेमंत जैन व क्षेत्रीय सचिव राजेश जैन ने विशिष्ट
अतिथि के रूप में भागीदारी की। जिन्होंने जैन मिलन के कार्यों और उपलब्धियों को
रेखांकित किया।
समर्पित रक्तदानियों को किया गया सम्मानित
समारोह में 140 आपात रक्तदानदाताओं
सहित सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। समारोह में अतिथियों सहित
मंचासीन रक्तदान क्रांति के सूत्रधार महावीर गुप्ता, शिविर प्रभारी डॉ खेमचंद जैन तथा
पुष्पश्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण ओसवाल को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित
किया गया।
0 comments:
Post a Comment