दतिया(RamjisharanRai) @www.rubarunews.com>> लंबे समय से चल रहे
रेत के अवैध उत्खनन पर ग्रामीणों की शिकायत पर कंजौली रेत खदान पर प्रशासन का
छापा। अवैध रेत का परिवहन करते 35 डम्फर जप्त व जेसीबी मशीन के साथ ही दो लोडर जपत
किये। बंदूकों की नौक पर चल रहा था अवैध
उत्खनन। प्रशासन ने 35 डम्फर जप्त कर थरेट पुलिस को सौंपे।
कंजौली रेत खदान पर लगे डम्प का केपी बिल्डिकॉम कम्पनी का हुआ था
ठेका। उक्त कम्पनी डम्प से रेत उठाने के बजाए खदान से कर रही थी अवैध उत्खनन। पकड़े
गए डम्फरो से प्रशासन को मिली मुरली कंट्रक्सन की रॉयल्टी।
राजस्व एवं खनिज
विभाग ने प्रारम्भिक कार्यवाही करते हुए 35 डम्फर जप्त कर पुलिस की सुपुर्दगी में
दिये है। प्रशासन की इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। कार्यवाही
के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश परमार एवं खनिज विभाग का अमला मौजूद
रहा।
0 comments:
Post a Comment