भिण्ड17/09/2018 (rubarudesk)
@www.rubarunews.com>> मेहगांव थाना क्षेत्र के एनएच92
हाइवे स्थित पेट्रोल पंप के पास भोपतपुरा पुलिया के पास से एक बाइक चालक अपनी
पत्नी व बच्चों को लेकर जा रहा था, इसी दौरान एक ट्रक चालक ने तेज व लापरवाही से
चलाकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि बाइक चालक की
घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं पत्नी व उसका बच्चा घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने
इसकी सूचना तुरंत पुलिस व 108 को दी जिसके बाद, घटना
स्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और शव को
पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकडक़र
पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर ट्रक को
थाने भेजा गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 6
बजे दाताराम जाटव पत्नी अनीता, पुत्र निखिल निवासी गोहद जो मेहगांव होते हुए
कहीं जा रहे थे और मेहगांव रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास भोपतपुरा की पुलिया के
पास पहुंचे थे कि ट्रक क्र. एमपी07-एचबी6056 के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए बाइक
चालक को अपनी चपेट लेकर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की घटना स्थल पर
ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पत्नी व बच्चा घायल हो गया, जिसके
बाद हाइवे पर देखने के लिए भीड़ लग गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके
बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया वही
मृतक दाताराम के शव को पीएम कराने के लिए अस्पताल भेजा गया। भीड़भाड़ वाला इलाका
होने की कारण ट्रक चालक घटना घटित कर भागने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगों ने
उसे पकड़ लिया और उसकी मारपीट की, जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक
अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंचा वही आरोपी ट्रक चालक अरविंद कुमार पाल पुत्र
काशीराम पाल निवासी बरुआ सागर विरुद्ध ममाला दर्ज कर लिया है।
0 comments:
Post a Comment