बूंदी, 6/सितंबर/2018 (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com>> डिजिटल की ताकत हर हाथ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों को भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत स्मार्ट फोन व इंटरनेट कनेक्शन आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत विभिन्न टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां निर्धारित दरों स्मार्टफोन एवं इंटरनेट प्लान उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए जिलेभर में 10 सितंबर से विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि यह आर्थिक सहायता खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों को दो किश्तों में दी जाएगी। प्रथम किश्त के रूप में 500 रुपए इन चयनित परिवारों के खाते में सीधे जमा हो जाएगी तथा दूसरी किश्त परिवार को तब मिलेगी जब वह वर्तमान में चालू या या नया स्मार्ट फोन पर राज्य सरकार के ई मित्र, भामाशाह वॉलेट, राजस्थान संपर्क, राज मेल डाउनलोड करेंगे।
उन्होनें बताया कि सभी स्मार्टफोन में रजिस्टर करने की सुविधा है। स्मार्ट फोन रजिस्टर होते ही भामााशाह की महिला मुखिया के खाते में 500 रुपए की दूसरी किश्त जमा हो जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में लाभान्वितों को भामाशाह कार्ड एवं आधार कार्ड लाना जरूरी होगा। परिवार का अन्य भामाशाह में चयनित सदस्य भी इस योजना के माध्यम से सुविधा का लाभ उठा सकेगा।
यहां लगेंगे शिविर
भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण के लिए आयोजित शिविरों के लिए तिथियां निर्धारित की गई है। इसके तहत 10, 11 एवं 12 सितंबर को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक नगर परिषद बूंदी, पंचायत समिति तालेड़ा, नैनवां, केशवरायपाटन, हिण्डोली में, 17 से 20 सितंबर तक नगरपालिका नैनवां, 17 व 18 सितंबर को नगरपालिका काप्रेन, नगर पालिका लाखेरी, 17, 18 व 20 सितंबर को ग्राम पंचायत डाबी, पंचायत समिति बूंदी, ग्राम पंचायत दबलान तथा 24 व 25 सितंबर को नगरपालिका इन्द्रगढ़ में सुबह 10 से शम 6 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment