पालघर(महाराष्ट्र).08/09/2018 (OmPrakashdwivedi)
@www.rubarunews.com>> गणपति बप्पा की सवारी आने वाली है.। मुंबई समेत
चहुँ ओर बड़ी धूम सी रहती है जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है.।
पंडालों, समेत घरों में महागणपति की आगमन कु तैयारियों में लोग जी जाँन से लगे
हुए है.। इसमें पालघर जिला भी पीछे नही है.। लेकिन गणपति महोत्सव में किसी भी तरह
की परेशानी न हो एवं वातावरण में शांति कायम रहे इसके लिए पुलिस तंत्र भी सजग है.।
इसी क्रम में जिला पुलिस अधिक्षक के निगरानी में सार्वजनिक गणेशोत्सव की
सफलतापूर्वक संपन्न कराने की तैयारियों को लेकर औद्योगिक शहर बोईसर प.स्थित टीमा
हाल में एक बैठक का आयोजन किया गया.।
पालघर जिला पुलिस द्वारा आहूत बैठक में सांसद राजेंद्र गावित,विधायक अमित घोड़ा,अपर पुलिस अधिक्षक
पालघर योगेश चौह्वाण,उपविभागीय पुलिस अधिकारी दहानुरोड,जह्वार,जिले के सभी पुलिस स्टेशनों के
प्रभारी निरीक्षक,जिले के वरिष्ठ नागरिकों,सार्वजनिक मंडलों के अध्यक्ष एवं उनके
पदाधिकारी,शांति मुहल्ला कमेटी के तमाम सदस्य, महिला दक्षता कमेटी के प्रमुख, ग्रामपंचायतों के
सरपंच एवं उपसरपंच,जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार,सार्वजनिक बांधकाम
बिभाग ,एम.आय.डी.सी. के बिभिन्न बिभागों के लोग,एवं एम.एस.ई.बी.के
प्रमुख भी उपस्थित रहे.।
गणेशोत्सव शांतिपूर्वक एवं सौल्लास
पूर्ण वातावरण में संपन्न हो इस बिषय पर चर्चा करते हुए अपर पुलिस अधिक्षक योगेश
चौह्वाण ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण न हों एवं इससे किसी को तकलीफ न पहुंचे इसकी
जिम्मेदारी गणेश पंडालों के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को लेनी चाहिए.। त्यौहार को
खुशियों के साथ खुशहाँल माहौल में आपसी सामंजस्य से मनाई जाय इससे बड़ी खुशी और
क्या हो सकती है.। अनुशासित रहकर भाईचारगी एवं प्रेम से त्यौहारों को मिलकर मनाने में अधिक खुशी मिलती
है.। गणेशमंडलो की आँन- लाईन पद्धति से भी रजिस्ट्रेशन किये जाने की
पालघर पुलिस की तैयारियों के बारे में फिर से बताया.।ऐ
सांसद गावित ने तमाम उपस्थित लोगों को गणेशोत्सव की हार्दिक
शुभेच्छा भेंट करते हुए आपसी सांमजस्य के साथ प्रशासन के दिशा निर्देशों के
मापदंडों पर ही त्यौहारों को प्रसंन्नतापूर्वक मनाने की अपील की.।
बैठक मे समूचे जिले से करीब तीन सौ लोगों ने कार्यक्रम में भाग
लिया जिसमें पुलिस अधिक्षक पालघर गौरव सिंह द्वारा गणेशमंडलो हेतु जारी गाईडलाईन
को पढकर मंच से बताया गया.।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 comments:
Post a Comment