भिण्ड06/10/018 (rubarudesk)
@www.rubarunews.com>>
जिले के दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम डडुआ रेत खदान पर अचानक शनिवार दोपहर
कार्रवाही की गई। इस कार्रवाही के दौरान रेत माफिया भाग खड़े हुए। वहीं पुलिस ने
मौके से ट्रक, मशीन की जब्ती की इस तरह की सूचना प्राप्त हुई।
साथ ही चालाक पुलिस को देखकर भाग गये, जिनकी पुलिस द्वारा सर्चिंग की जा रही है। जब्त
किये गये ट्रक को थाने में खड़ा किया गया है। रेत खदान पर हुई कार्यवाही की
जानकारी लेने के लिए थाना प्रभारियों को मोबाइल पर कॉल लगाया गया तो उनके नम्बर
बंद जाते रहे वहीं रिसीब भी हुआ तो उन्होंने किसी तरह की जानकारी नहीं होना बताया
गया। इस तरह की लापरवाही उजागर होकर सामने आई है कि 6
थानों का पुलिस बल रेत खदान पर पहुंचता है और किसी को किसी तरह की जानकारी नहीं है
यह बात समझ में नहीं आ रही है या फिर यह कहा जाये कि रेत माफियाओं को बचाने काम
किया जा रहा है। जिले में रेत का अवैध उत्खन्न रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस
और जिला प्रशासन की लगातार कार्रवाईयों के बाद भी रेत माफिया अपनी हरकतों से बाज
नहीं आ रहे है। आलम यह है कि एक जगह कार्रवाही होने के बाद माफिया दूसरी जगह का
उत्खन्न करने से बाज नहीं आते।
कार्यवाही
के लिए बड़ी संख्या में भेजा पुलिस बल
शनिवार
को क्षेत्र की डडुआ रेत खदान की पुलिस को जानकारी लगी कि रेत का खनन विगत दिनों से
किया जा रहा है और पुलिस को लगातार इसकी खबर मिल थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन
में 6 थानों का बल रेत खदान पर कार्रवाही करने के
लिए भेजा और सभी थाना प्रभारियों ने एक साथ दबिश। इस दौरान रेत माफिया के लोग
अपने-अपने वाहनों को छोडक़र भाग खड़े हुए। पुलिस ने खदान पर खड़ी मशीन व ट्रक को
कब्जे मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन पुलिस एक ट्रक जब्त करने की बात कह रही
है।
इन
थानों की भेजी गई पुलिस
क्षेत्र
के डडुआ रेत खदान पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी
लहार अनिल शर्मा, थाना प्रभारी लहार राजकुमार शर्मा, थाना
प्रभारी दबोह राजकुमार शर्मा, थाना प्रभारी रावतपुरा प्रकाश पाठक, थाना
प्रभारी असवार दीपेंद्र यादव, थाना प्रभारी आलमपुर भरत नोटिया सहित सैकड़ों
की संख्या में पुलिस बल भेजा गया। क्षेत्र में विगत दिनों से बड़े स्तर से अवैध
रेत का कारोबार चल रहा था। संयुक्त कार्यवाही करते हुए मशीन व डंपर की जब्ती की
गई।
0 comments:
Post a Comment