दतिया04/10/2018 (RamjisharanRai) @www.rubarunews.com>> कलचुरी (कलार)समाज के सामुदायिक भवन के लोकार्पण समारोह माननीय डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंत्री मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 07 अक्टूबर 2018 को प्रातः 9 बजे लकी ढाबा के सामने झांसी रोड दतिया पर किया जावेगा। लोकार्पण समारोह में अध्यक्षता श्री कैलाश राय अध्यक्ष कलचुरी समाज दतिया करेंगे।
इस अवसर पर जिले के समस्त सजातीय बन्धुओं से आग्रह है कि अपने इष्टमित्रों सहित अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएं।उक्त जानकारी रामजीशरण राय सचिव कलचुरी समाज दतिया ने दी।
0 comments:
Post a Comment