भिण्ड11/10/2018 (rubarudesk)
@www.rubarunews.com>>
संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन श्यामेन्द्र जायसवाल ने
प्राचार्य एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड डॉ. मंजू अवस्थी एवं संभागीय परियोजना यंत्री
लोक निर्माण पीआईयू भिण्ड को निर्वाचन की घोषणा के फलस्वरूप स्थानांतरित
अधिकारियों को भारमुक्त करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। जारी आदेश
में कहा गया है कि निर्वाचन की घोषणा हो जाने के फलस्वरूप प्राध्यापक राजनीतिक
शास्त्र डॉ. नरेन्द्र कुमार ओझा को अन्यत्र जिला धार के लिए स्थानांतरण उपरांत
भारमुक्त करने एवं परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू भिण्ड एसएन धाकड को अन्यत्र जिला ग्वालियर के लिए
भारमुक्त किए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है। जबकि उक्त अधिकारियों की
ड्यूटी निर्वाचन कार्यो में लगाई गई थी। उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण एवं
समयावधि के कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता तथा व्यवधान डालने का घोतक व पदीय
कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किए जाकर वरिष्ठ अधिकारियों की अव्हेलना के कारण उक्त
अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उक्त अधिकारी अपना स्पष्टीकरण
24
घण्टे के अन्दर सप्रमाण समक्ष में प्रस्तुत करें।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment