श्योपुर, 10/अक्टूबर/2018 (ruarudesk)
@www.rubarunews.com>> कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में स्वीप प्लान कें अंतर्गत
ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी तथा बीयू, सीयू की कार्यप्रणाली और अपना वोट पर
विजयपुर में अधिकारी/कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया
गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता की बारीकिया भी बताई गई।
विजयपुर जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित मतदाता जागरूकता
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल
, एसडीएम श्री सौरभ मिश्रा, कार्यपालन यंत्री
आरईएस श्री राजीव पाण्डे, सीईओ जनपद श्री शेलेन्द्र आदिवासी, मास्टर ट्रेनर श्री राजकुमार पाराशर, क्षेत्रीय विभागीय
अधिकारी/कर्मचारी, यूथ के पदाधिकारी और प्रशिक्षक तथा पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक
उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि निर्वाचन आयोग के
निर्देशानुसार स्वीप प्लान के अंतर्गत संपूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता अभियान
चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को ईव्हीएम
, व्हीव्हीपीएटी एवं
बीयू, सीयू के बारे में जानकारियां प्रदान की जा रही है। साथ ही विभागीय
अधिकारी कर्मचारी भी इस कार्य प्रणाली में और अधिक बारीकियां समझे। साथ ही शहरी
एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा
में अभियान जारी रखा जावे। उन्होंने कहा कि अपना वोट के अंतर्गत मतदाताओं के समक्ष
डेमो प्रस्तुत कर वोट डालने की विधियां समझाई जावे। उन्होंने कहा कि विभागीय
अधिकारी/कर्मचारी विजयपुर क्षेत्र में बाग और यूथ को नैतिक मतदान के लिए जागरूक
करें।
सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारी और
जनसमुदाय को मतदाता जागरूकता की दिशा में अवगत कराया। साथ ही व्हीव्हीपीएटी, ईव्हीएम, बीयू, सीयू के बारे में
अपना वोट के अंतर्गत विस्तार से जानकारी दी जावे। साथ ही विजयपुर क्षेत्र में युवा
मतदाताओं को विधानसभा के मतदान में शत् प्रतिशत वोट डालने की समझाइश दें। इस अवसर
पर प्रशिक्षकों ने व्हीव्हीपीएटी,
ईव्हीएम, बीयू, सीयू की बारीकियों
से अवगत कराया।
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 comments:
Post a Comment