भिण्ड10/10/2018
(rubarudesk) @www.rubarunews.com>> चंबल संभाग में सैनिक स्कूल खोलने की मांग करते
हुए एड़ उमेश बोहरे ने भारत सरकार के रक्षा मंंत्रालय सचिव को पत्र लिखकर कहा कि
संभाग के भिण्ड व मुरैना जिले से सर्वाधिक युवा सेना में जाकर देश की सुरक्षा में
अपना योगदान देते हैं, इसके बाद भी संभाग में
सैनिक स्कूल नहीं खोला गया है। उन्होंने कहा कि अगर सैनिक स्कूल संभाग में खोला
जाए तो भारतीय सेना में संभाग के युवा बड़े पदों पर तैनात हो सकते है। उन्होंने
कहा कि रक्षा विभाग में आर्मी, सीआरपीएफ, बीएसएफ आदि युवाओं को
अधिकारी बनने का अवसर मिलेगा। उन्होंंने सैनिक स्कूल भिण्ड में खोले जाने पर जोर
दिया और कहा कि अभी प्रदेश में एक मात्र सैनिक स्कूल रीवा में है और संभाग के
युवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाता, क्योंकि इसकी दूरी उनकी राह का रोडा बन जाती है। संभाग से सिर्फ 10 फीसदी युवा ही यहां पढ़ाई करने पहुंच पाते हैं और
बाकि के 90 फीसदी युवा तो सेना में
जाने के इच्छुक होते हैं उन्हें इन अवसरों से दूर रहना पड़ता है। उन्होंने भिण्ड
में सैनिक स्कूल खुलने से मुरैना, भिण्ड व श्योपुर के युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद जताई। उन्होंने पत्र में यह
भी लिखा कि 1962, 1965 व कारगिल युद्ध तथा
श्रीलंका में शांति कराने के अवसरों पर चंबल के युवाओं ने बढ़चढक़र योगदान देने के
साथ ही चंबल का नाम हर मौके पर वीरता के लिए प्रख्यात किया। एड. बोहरे ने इस पत्र
के जरिए सैनिक स्कूल खोलने की मांग की ैहै। इससे पहले वह संभाग में एग्रीकल्चर
कॉलेज खोलने के लिए सरकार को पत्र लिख भी चुके हैं।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment