श्योपुर 14/नवंबर/2018 (rubarudesk) @www.rubarunews.com>> सहभागिता से खटीक समाज के सामुदायिक
भवन पर संचालित एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग में मुख्य परीक्षा की तैयारी को परखने
एक लिखित टेस्ट आयोजित किया गया। कुल 135 अंक के लिखित टेस्ट
को हल करने के लिए 80
मिनट का समय दिया गया।
अर्थशास्त्र एवं भूगोल विशेषज्ञ विकास सोनी ने बताया कि
अर्थशास्त्र के टेस्ट में तीन तीन अंक के 15 लघु उत्तरीय प्रश्न
में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, मांग जमा और समय
जमा, हरित क्रांति, गरीबी रेखा, निरपेक्ष गरीबी, क्षेत्रीय असंतुलन, अदृश्य बेरोजगारी, FSSAI, TPDS, सब्सिडी,
ग्रीन बाक्स, कृषि साख, बीटी काटन, किसान काल सेंटर, रवी की फसल शामिल
थे।
इसी प्रकार दस अंक के प्रश्नों में हरित क्रांति के प्रभावों की
चर्चा कीजिए, बेरोजगारी क्या है इसके प्रकार बताईए, क्या आर्थिक वृद्धि
गरीबी दूर करने में मददगार साबित हो रहा है, स्वतंत्र भारत की औद्योगिक
नीति की चर्चा कीजिए,
LPG का अर्थव्यवस्था पर प्रभावों की चर्चा
कीजिए, विनिवेश क्या है इसके सकारात्मक
पहलुओं की चर्चा कीजिए,
MSP क्या है किसानों को यह किस प्रकार
प्रभावित करता है, हरित क्रांति के प्रभावों स्थायित्व
के लिए सुझाव दीजिए,
12वीं पंचवर्षीय योजना के प्रमुख
बिंदुओं का उल्लेख करें,
भारतीय कृषि के वर्तमान स्वरूप की
चर्चा कीजिए, स्वामित्व के आधार उद्योगों का
वर्गीकरण कीजिए, जैव उर्वरक क्या है, प्रश्न शामिल था।
इसके अलावा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में स्वतंत्रता के इतने वर्षों
उपरांत भी भारत में व्यापक गरीबी और बेरोजगारी के कारणों की चर्चा कीजिए, नीति आयोग की कार्य
प्रणाली योजना आयोग से किस आधार पर भिन्न है, गरीबी और बेरोजगारी
किस प्रकार अंतर्संबंधित है स्पष्ट कीजिए।
समन्वयक परीक्षित भारती ने बताया कि 14 नवंबर 2018 को तीन माह की
विशेष क्लास के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का
सिलेबस निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment