श्योपुर 17/11/2018 (rubarudesk) @www.rubarunews.com>> विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मदिरा के अवैध
परिवहन व विक्रय पर नियत्रण रखने के लिए श्योपुर अबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर सौरव
सुमन के मार्गदर्शन में अभियान चला कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी
अधिकारी योगेश कम्ठान के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा आज वृत्त कराहल के ग्राम सैमल्दा व
मयापुरा में दविश दी गई । उक्त समस्त कार्यवाही में कुल 05 प्रकरण कायम कर 38 लीटर हाथ भट्टी
मदिरा व 200 लीटर गुड़ लाहन बरामद की गई। जिसके कुल
कीमत 14,800/- रुपये है। कार्यवाही करने वाली टीम
में आबकारी उप निरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे एवं आबकारी आरक्षक कोक सिंह रावत व नगर
सैनिक शामिल रहे। आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध विक्रय व परिवहन को रोकने
हेतु लगातार सम्पूर्ण जिले में गश्त कार्य , दविश , और वाहन चेकिंग की
जा रही है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment