भिण्ड 15/11/2018
(rubarudesk) @www.rubarunews.com>>
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्बारेस एवं अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे आरोपीगणों के धरपकड़ अभियान के
तहत अलग-अलग थाना पुलिस ने आरोपीगणों से हथियारों की जब्ती की। भारौली पुसिल ने एक
युवक से एक पिस्टल व बाइक की जब्ती की गई। इसी तरह फूप थाना पुलिस ने एक युवक
हिरासत में लिया और उसके पास से एक कट्टा पकड़ा। गोरमी पुलिस ने दो युवको 2
कट्टा सहित बाइक की जब्ती की गई। रावतपुरा पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
और उसके पास से एक कट्टा, कोतवाली पुलिस ने एक 12
बोर का कट्टा एक जिंदा राउण्ड की जब्ती की। अमायन पुलिस ने एक कट्टा व एक जिंदा
राउण्ड, देहात पुलिस ने एक आरोपी एक कट्टा, रातपुरा
पुलिस ने एक 12 बोर की अधिया, एक 315
बोर कट्टा जब्ती की गई। अलग-अलग थाना पुलिस ने आरोपीगणों को हिरासत में लेकर उनके
विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार भारौली थाना प्रभारी
आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुखबिर जरिए सूचना मिली थी कि क्षेत्र के अमायन रोड पर
बुधवार शाम एक युवक अवैध हथियार लिए हुए खड़ा है। थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते
हुए मौके से उसे दबोचकर हिरासत में लिया। जब उससे नाम पूछा गया तो उसने संजीव
पुत्र जगदीश निवासी अमायन रोड आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक 32
बोर की पिस्टल, बाइक क्र.एमपी30-एमई6544 जब्ती
की गई। इसी तरह फूप थाना पुलिस ने रानी
के होटल के पास फूपफमरी रोड हर ग्राम भानपुरा में में राजकुमार पुत्र मोजीलाल
ब्राह्मण निवासी झूछरी के पास से एक 315 बोर कट्टा व एक जिंदा राउण्ड की जब्ती
की गई। उधर गोरमी थाना पुलिस ने गोरमी पोरसा रोड पर स्थित बल्ली ईट भट्टा के सामने
से जयपाल सिंह पुत्र नारायण सिंह भदौरिया ग्राम कोट के पास से एक 315
बोर कट्टा व एक जिंदा राउण्ड सहित बाइक क्र.एमपी06-एमई0242 की
जब्ती की गई। इसी थाने के दूसरे नयी सब्जी मण्डी पानी के पंप के पास से नेपाल
पुत्र अजयसिंह गुर्जर निवासी मथुरा प्रसाद की पुरा सुकांड के पास से एक 315
बोर कट्टा व एक जिंदा राउण्ड की जब्ती की गई। वहीं रावतपुरा थाना क्षेत्र के
सोंथरा कुमरोला मार्ग पर मृगा नदी पुल के पास से चंदर पुत्र प्रीतम परिहार निवासी
सोंथरा के पास से एक 315 बोर कट्टा व एक जिंदा राउण्ड की जब्ती
की गई। वहीं शहर थाना पुलिस ने बीएसएनएल टावर के पास से अशोक शर्मा पुत्र बाबूलाल
शर्मा निवासी बिलवार मोहल्ला पुरानी बस्ती के पास से एक 12
बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड की जब्ती की गई। अमायन पुलिस ने गुरुवार को
अंबेडकर पार्क के पास गहेली से लालाराम बाथम निवासी दयालसिंह का पुरा गहेली के पास
से एक 315 बोर कट्टा व एक जिंदा राउण्ड की जब्ती की गई।
इसी तरह देहात थाना पुलिस ने चतुर्वेदी कॉलोनी के सामने बीटीआई रोड कॉलोनी के
सामने से कृष्णा उर्फ किशन फौजी पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी शिवाजी नगर के पास से
एक 315 बोर कट्टा व जिंदा राउण्ड की जब्ती की गई।
रावतपुरा पुलिस ने रमपुरा मोड के पास अकबर
खां निवासी वार्ड क्र.2 के पास से एक 12
बोर की अधिया और एक जिंदा राउण्ड की जब्ती की गई। दूसरी जगह महुआ रोड तिराहा के
पास से रामबाबू दौहरे निवासी कटरा मोहल्ला के पास से एक 315
बोर का कट्टा एक जिंदा राउण्ड की जब्ती की गई।
0 comments:
Post a Comment