भिण्ड 14/11/2018
(rubarudesk) @www.rubarunews.com>>
लहार थाना क्षेत्र के ग्राम परायन में पुरानी रंजिशन एक युवक को कमरे में बंद कर
तीन व्यक्तियों ने जमकर उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस
ने फरियादी की शिकायत पर आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के
अनुसार बुधवार शाम 5.40 बजे रामकुमार बघेल पुत्र अमर बघेल
निवासी परायन ने पुलिस को बताया पुरानी रंजिशन उसी के गांव में स्थित एक कमरे में
रविन्द्र गुर्जर निवासी जगपुरा, करु गुर्जर, इन्द्रभान
गुर्जर निवासीगण जगपुरा लहार ने उसे बंद कर गाली-गलौज करते हुए जमकर उसके साथ
मारपीट कर जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने फरियादी की
शिकायत पर उक्त आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment