पालघर.(OmPrakashDwivedi) @www.rubarunews.com>> जिले में पर्यावरण के तमाम समस्याओं
को लेकर तेजी से कार्य कर रही सामाजिक संस्था एनवायरमेंट पोलुशन केयर एशोसिएशन के
आम सभा की संपन्न वार्षिक बैठक में इस वर्ष अध्यक्ष पद के लिए औद्योगिक शहर बोईसर
के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता तुषार संखे को
निर्विरोध निर्वाचित किया गया है.।
इस बावत मीडिया में आ रही जानकारी के
मुताबिक सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था स्वरा युवा ग्रुप के संस्थापक रहे तुषार
संखे के सामाजिक कार्यों की सिलसिलेवार लम्बी फेहरिस्त के मद्देनजर पर्यावरण
प्रदूषण केयर एशोसिएशन की ओर से बड़ी जिम्मेदारी सौपी गयी है.।
सामाजिक कार्यकर्ता तुषार संखे की
निर्वाचन पर तमाम गणमान्यों समेत कई संगठनों के अलावे उनके संस्था से जुड़े लोगों
ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर किया है कि संखे के निर्वाचन से पर्यावरण और
प्रदूषण की बढती समस्याओं पर जरूर ही अंकुश लगेगा.।
बतादें कि पर्यावरण प्रदूषण केयर एशोसिएशन काफी
लम्बे अंतराल से समूचें जिले में संरक्षित वन निर्माण करने के साथ ही
विद्यार्थियों में पर्यावरण एवं प्रदूषण को लेकर जागरूकता लाने के लिए प्रयासरत्त
है.।
संस्था के उपाध्यक्ष पद हेतु अरूण
माने भवानंद संखे तथा महसचिव पद के लिए अभय हरेश्वर दारुवाले का निर्वाचन किया गया
है.।
0 comments:
Post a Comment