बूंदी, 23/नवंबर/2018 (KrishnaKantRathore) @www.rubarunews.com>> भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बूंदी व केशोरायपाटन विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी डॉ. विजय नामदेवराव झाडे बूंदी में प्रवासरत हैं। चुनाव पर्यवेक्षक को प्रतिदिन सुबह 10 से 11 बजे तक आम नागरिक चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत व्यक्तिग रूप से उपस्थित होकर कर सकते हैं।
श्री झाडे सर्किट हाउस बूंदी के कमरा नम्बर 101 में प्रवासरत हैं। इनके मोबाइल नम्बर 9461364611 तथा दूरभाष नम्बर 0747-2446534 हैं।
0 comments:
Post a Comment