दतिया 13/11/2018 (RamjisharanRai) @www.rubarunews.com>> पीसीसी चीफ कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह
की के साथ कांग्रेस के वागी नेता दामोदर सिंह यादव की मुलाकात हुई है। मुलाकात के
दौरान दामोदर से कमलनाथ,
दिग्विजय सिंह वैठक कर चर्चा की।
मीटिंग पर बागी नेता दामोदर सिंह यादव ने बोलते हुये कहा कि सेवढ़ा एवं दतिया
विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बागी नेता के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले
किसान नेता दामोदर सिंह ने पीसीसी चीफ कमलनाथ एवं समन्वय समिति के प्रमुख दिग्विजय
सिंह से भेंट करने के बाद कहा कि मुलाकात अच्छी हुई है लेकिन निर्णय दतिया में आज
शाम को 5:00 बजे बुलाई गई नेताओं की बैठक एवं कल
सुबह 10:00 बजे तीनों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं
की बुलाई गई बैठक के बाद लूंगा। चुनावी गहमागहमी के बीच दतिया और सेवढ़ा से चुनाव
लड़ने के विषय में कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के लिए कांग्रेस नेता दामोदर यादव
ने अपने निवास पर दतिया जिले की तीनों विधानसभाओं के प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं
नेताओं की बैठक प्रात बुलाई है।
Home / मप्र के जिले
/ दामोदर सिंह यादव की कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के साथ हुई चर्चा : कार्यकर्ताओं की वैठक के बाद लेंगे निर्णय
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment