बूंदी 26/नवम्बर/2018 (krishnaKantRathore) @www.rubarunews.com~ बूंदी उत्सव के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रोनक गुर्जर तथा सीनियर वर्ग में ऋषभ कुमार प्रथम स्थान हासिल किया। प्रथम तीन विजेताओं का पुरस्कार प्रदान किए हैं। प्रतियोगिता में 106 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इसी तरह जूनियर वर्ग में तरूणी शर्मा ने द्वितीय, भूमिका कुमारी ने तृतीय स्थान पाया। वहीं यशफीन अंसारी व कार्तिक पाठक को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सीनीयर वर्ग में कनिष्क गौतम ने द्वितीय तथा रिंकेश सुमन तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में डॉ.अरविंद मंडोला, मदनलाल खत्री, हरिनारायण सिंह भाटी रहे।
0 comments:
Post a Comment