श्योपुर 27/नवम्बर/2018
(rubarudesk) @www.rubarunews.com>> कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक
डाॅ शिवदयाल सिंह की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 श्योपुर एवं 02 विजयपुर में 28 नवम्बर 2018
को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान कार्य
सम्पन्न कराने के लिये आज मतदान सामग्री का वितरण शा. पोलिटेकनिक काॅलेज श्योपुर
में किया गया। जहां से दोनो विधानसभाओं के क्षेत्र वार बनाये गये पृथक-पृथक वितरण
केन्द्रों से मतदान दलों को इवीएम, व्हीव्हीपीएटी, कंट्रोल यूनिट, बेलेट यूनिट,
निवार्चन संबंधी
अन्य सामग्री प्रदान कर मतदान केन्द्रों के लिए रवानगी दी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र राय, रिटर्निंग आॅफिसर
श्योपुर श्री पीएस चैहान, विजयपुर श्री सौरव मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री डीपी सिंह, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डाॅ. ओपी शर्मा, राजस्व एवं पुलिस अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, श्योपुर, विजयपुर क्षेत्र के
एआरओ,
पीटासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माइक्रोआब्जर्वर एवं
मतदानदल कर्मी मौजूद रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन ने मतदान सामग्री
वितरण के दौरान कहा कि सेक्टर आॅफिसर एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के
मतदान केंद्रों पर मतदान दल पहुंचने की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही 28 नवंबर 2018 को प्रातः 8ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक मतदान कार्य
पर सतत् निगरानी रखे। इसी प्रकार मतदान प्रारंभ होने के पूर्व प्रातः 7ः00 बजे मोकपोल कराने की
व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान पार्टी के एजेण्ट भी उपस्थित रहे। मोकपोल के
दौरान ईव्हीएम,
व्हीव्हीपीएटी, सीयू, बीयू, का पूरा परीक्षण
किया जावे। इस दौरान मास्टर ट्रेनर भी मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही
किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर व्यवस्था को सुचारू बनावे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुमन ने कहा कि मतदान कार्य के लिए पीटासीन
अधिकारी की डायरी को सोच समझकर भरा जावे। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन के मतदान
को निर्धारित समय सीमा में बिना किसी के दबाव के संपन्न कराया जावे। उन्होंने कहा कि
वोटर लिस्ट के अलावा अन्य दस्तावेजों से मतदाताओं को वोट डालने की व्यवस्था
सुनिश्चित की जावे। रिटर्निंग आॅफिसर श्योपुर, विजयपुर एवं सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के
मतदान दलों की उपस्थिति दर्ज कराने की जानकारी उपलब्ध करावें। कलेक्टर ने कहा कि
विधानसभा के लिए मतदान शांति पूर्वक, निर्विघ्न और स्वतंत्र रूप से कराया जावे। इस दिशा में मतदान कार्य में लगाए
गए अधिकारी/कर्मचारी हर स्तर से प्रयास करें। जिससे व्यवस्थित तरीके से शत्
प्रतिशत मतदान कराने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा श्योपुर एवं
विजयपुर के क्षेत्र में मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।
साथ ही मतदान कराने के लिए व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने की दिशा में कदम उठाए गए
हैं।
0 comments:
Post a Comment