श्योपुर,
01/दिसम्बर/2018 (rubarudesk) @www.rubarunews.com>> विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत जिले की
विधानसभा 01-श्योपुर एवं 02-विजयपुर के सभी
मतदान केंद्रों पर गत 28
नवंबर 2018 को शांतिपूर्ण रूप
से मतदान संपन्न हुआ था। कराए गए मतदान की गणना 11 दिसंबर 2018 को प्रातः 8ः00 बजे से
पाॅलिटेक्निक काॅलेज श्योपुर पर प्रारंभ होगी। मतगणना के लिए व्यापक तैयारियां
जारी हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन ने बताया
कि मतदान में उपयोग में लाई गई ईवीएम तथा वीवीपेट और डाक मतपत्र कड़ी सुरक्षा
प्रबंधों के साथ पाॅलिटेक्निक काॅलेज श्योपुर पर बनाये गये स्ट्रांग रूम में शील्ड
कर रखी गई है। मतगणना कार्य को पारदर्शी रूप देने की दिशा में व्यापक इंतजाम किये
जा रहें हैं।
मतगणना के लिए सभी प्रकार की तैयारियां जारी है। जिसके अंतर्गत पाॅलिटेक्नीक
काॅलेज श्योपुर के कमरों में श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना कराई
जावेगी। जिसके लिए मतगणना दलों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं। मतगणना
के लिए नियुक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। डाक मतपत्रों की गणना के
लिए अलग से टेबलें लगाई जायेगी।
अपर कलेक्टर/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र राय के
अनुसार वोट गिनने में जिस अमले को तैनात किया
जाएगा। इनकी ड्यूटी भी रेण्डमाइजेशन कर लगाई जावेगी। जिसके अनुसार उनकी ड्यूटी किस
टेबिल पर रहेगी उसके द्वारा मतगणना कराई जावेगी। पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी।
बाद में ईवीएम से गणना की जावेगी।
इस गणना के दौरान चयनित
विधानसभा की कोई एक- एक वीवीपेट से मतपर्ची गिनकर, ईवीएम के मतो को वेरीफाई किया जाकर राउंडबार गणना के परिणाम
बताए जायेगें। गणना स्थल पर तीन प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतगणना के
दौरान मोबाईल प्रतिबंधित रहेंगे। गणना कक्षों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं
की जा सकेगी।
0 comments:
Post a Comment